तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल जारी,सिग्नेचर डोंगल को शासन को जमा SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी(कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ मप्र के द्वारा जिला शिवपुरी में जिला प्रभारी के रूप में पोहरी तहसीलदारी श्रीमती निशा भारद्वाज को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है जिनके निर्देशन में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी लंबित समस्याओं को लेकर जिले भर के तहसीलदारों के द्वारा हड़ताल जारी है।

राजस्व अधिकारियों की इस हड़ताल का नेतृत्व करते हुए श्रीमती निशा भारद्वाज ने कहा कि तहसीलदारों के मध्य शासन द्वारा न्यायिक तथा गैर न्यायिक कार्यों के विभाजन को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जिसमें समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपने अधिकृत डिजिटल सिग्नेचर डोंगर को शासन को जमा कर दिए है।

इसके साथ ही सरकार द्वारा राजस्व के कार्यों को न्यायिक तथा गैर न्यायिक कार्यों में विभाजित करना ना तो व्यावहारिक है और ना ही तहसीलदार के पदेन के अनुकूल है, इसलिए सरकार को इसे तत्काल वापस लेना चाहिए अन्यथा यह कलमबंद हड़ताल भविष्य में भी जारी रहेगी जिसमें 6 अगस्त से संपूर्ण प्रदेश भर में काम बंद कर दिया है लेकिन यह ना हड़ताल पर है और ना ही अवकाश पर लेकिन काम नहीं करेंगे, केवल इस दौरान आपदा प्रबंधन वाले काम ही करेंगें।

मप्र सरकार के इस फैसले संपूर्ण प्रदेश भर में राजस्व संबंधी कार्य ठप्प हो जाऐंगें। इस अवसर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल तहसीलदारों में सचिन भार्गव,सिद्धार्थ शर्मा, कल्याण जाटव, अशोक श्रीवास्तव, संतोष धाकड़, शिवशंकर गुर्जर, शिवम उपाध्याय, निशिकांत जैन,प्रदीप भार्गव, कल्पना शर्मा आदि शामिल है।