मजदूरों का समय पर भुगतान नहीं करने वाले रोजगार सहायक हुआ टर्मिनेट - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम अगर्रा के ग्राम रोजगार सहायक सुरेंद्र कुमार वर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

यह कार्यवाही प्रधानमंत्री जनमन आवास अंतर्गत मनरेगा की मजदूरी का समय पर भुगतान न करने और गंभीर अनियमितताओं के चलते की गई है। जांच में पाया गया कि तृतीय किस्त के अंतर्गत 62 आवासों में निर्धारित 90 दिवस के स्थान पर 30 दिवस से कम मजदूरी का भुगतान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय किस्त में 54 आवासों को 60 दिवस के स्थान पर 30 दिवस से कम भुगतान हुआ तथा प्रथम किस्त के अंतर्गत 31 आवासों में मजदूरी का भुगतान शून्य पाया गया।

बार-बार निर्देश और आदेशों के बावजूद ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 125 आवासों में मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। इस लापरवाही और पदीय कर्तव्यों में अनियमितता को गंभीर कदाचरण की श्रेणी में पाते हुए उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है।