SBI कियोस्क संचालक ने उडा दिया खातेदार के अकाउंट से पैसे,शिकायत

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस नगर के जगतपुर में स्थित एसबीआई कियाेस्क सेंटर के संचालक पर एक महिला ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से रुपए निकालने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत ग्रामीण ने कोलारस थाने में आवेदन देकर की है।

जानकारी के अनुसार रामेती आदिवासी पत्नी आनंद आदिवासी निवासी गणेशखेड़ा ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे है रुपए की जरूरत होने पर वह 25 अगस्त को दोपहर जगतपुर स्थित एसबीआई कियोस्क सेंटर से पैसे निकलवाने गई थी। कियोस्क पर बैठी लड़की द्वारा बैलेंस चेक करने की कहकर दो बार अंगूठा लगवा लिया सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह बोली अभी सर्वर नहीं आ रहे है कल आना।

 2 हजार 900 रुपये उसके खाते से थे गायब
रामेती ने बताया कि जब में सेंटर पहुंची तब कियोस्क संचालक ने मुझे खाते में रुपए नहीं होने की बात कही। खाताधारक रामेती ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जब खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला उसके खाते से 2 हजार 900 रुपए पहले ही निकाल लिए गए है रामेती ने आरोप लगाया कि कियोस्क संचालक ने धोखे से उसके खाते से 25 अगस्त को 2 हजार 900 रुपए निकाल लिए। पुलिस को दिए आवेदन में रामेती ने कियोस्क संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।