पिछोर विधायक ने रुकवाई चार दिन तक झांसी की पेयजल सप्लाई,पढ़िए क्यों - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के पिछोर विधायक पर अपने समर्थकों को नौकरी दिलवाने के नाम पर माताटीला डेम से उप्र में होने वाली पेयजल सप्लाई रुकवा दी। चार दिन बाद जब जल निगम के अधिकारियों की पिछोर विधायक से बात हुई और उनके समर्थकों को नौकरी दिए जाने का आश्वासन मिला। इसके बाद शनिवार को पानी की सप्लाई बहाल हो सकी है।

जानकारी के अनुसार महानगर पेयजल योजना के तहत मप्र और उप्र के बॉर्डर पर बने माताटीला बांध पर 195 एमएलडी क्षमता का प्लांट स्थापित किया गया है। उक्त योजना के तहत माताटीला से उम्र तक पानी ले जाने के लिए प्लांट पिछोर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर व माधौगढ़ गांव के पास स्थित है। इस परियोजना का काम इजरायल की कंपनी काम कर रही है। ऐसे में पंप के संचालन की जिम्मेदारी भी कंपनी के कर्मचारियों पर ही है।

बताया जा रहा है कि पिछोर विधायक उक्त कंपनी में अपने समर्थकों की नौकरी लगवाना चाहते थे, इसी के चलते उनके इशारे पर बुधवार को इन हरिनगर व माधोगढ़ गांव के कुछ लोगों ने पम्प पर हमला कर कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर पम्प संचालन ठप कर दिया। दबंगों ने प्लास्टिक की टंकियां लगाकर पंप तक जाने वाले रास्ते को ही बंद कर वहां पर पहरेदारी शुरू कर दी।

मारपीट के कारण दहशत में आए कम्पनी के कर्मचारियों ने पम्प संचालन से इंकार कर दिया। इस वजह से महानगर की जलापूर्ति ठप हो गई। जल निगम के अफसरों ने मामले की पड़ताल की, तो इसके पीछे पिछोर विधायक के समर्थकों का हाथ बताया गया। इसके बाद जल निगम के अवर अभियन्ता अवनीश मिश्रा व कम्पनी के अधिकारियों ने पिछोर विधायक से बातचीत की, लेकिन मामले का समाधान नहीं निकल पाया। शनिवार को अधिशासी अभियन्ता इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल अमित सहरावत ने हिलोर विधायक से सम्पर्क किया और नाराजगी की वजह जानी।

विधायक ने पम्प पर कांग्रेसी समर्थकों को नौकरी देने तथा भाजपा समर्थकों को काम नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद अधिकारियों ने कांग्रेसी समर्थक कर्मचारियों की जानकारी देने तथा भाजपा समर्थकों की सूची देने को कहा, बताया जा रहा है कि इसके बाद विधायक समर्थकों ने छह लोगों के नाम दिए, जिन्हें काम पर रखने की शर्त रखी। बताया जा रहा है कि इसके बाद विधायक ने पम्प संचालन की अनुमति दे दी और शनिवार की दोपहर 3 बजे अमित सहरावत ने माताटीला बांध पर जाकर पंप का संचालन शुरू कराया। हालांकि, कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी दहशत में हैं।

इनका कहना हैं
माताटीला बांध पर काम कर रही कंपनी के कर्मचारियों के साथ पासके ही दो गांव के लोग आए दिन मारपीट कर देते है। बुधवार को उन्होंने मारपीट कर पम्प संचालन ठप करा दिया था। इस मामले को लेकर पिछोर विधायक से मुलाकात की और कुछ गलतफहमियों को दूर किया गया। विधायक की सहमति मिलने के बाद पंप का संचालन शुरू करा दिया गया है। अमित सहरवार अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल)।

हमें बताया गया कि पिछोर में कुछ लोग कंपनी के कर्मचारियों को परेशान कर रहे है। इस घर मैंने एसडीएम को बोला है कि वहां जाकर हालात और समस्या को समझें. संभवत: आज एसडीएम व पुलिस भी वहीं पहुंची होगी। हमें अगर लिखित में शिकायत आएगी तो हम उनकी पूरी मदद करेंगे।
रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर, शिवपुरी।

मेरा माताटीला और उम्र से क्या लेना देना। कोई कुछ भी आरोप लगा सकता है। मुझे न तो इस मामले की कोई जानकारी है और न ही मैंने किसी की नौकरी के लिए कोई सिफारिश की है। यह आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार है।
प्रीतम सिंह लोधी, पिछोर विधायक।