नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आना तय,18 पार्षद पहुंचे हस्ताक्षर बैरिकेशन के लिए - shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में चल रहे गृह युद्ध अब निर्णायक मोड की ओर जा रहा है,अविश्वास प्रस्ताव की अभिलाषा रखने वाले पार्षदों को आज जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने आज पार्षदों को हस्ताक्षर के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था। इस वेरिफिकेशन के लिए आज 19 पार्षद कलेक्टर के समझ पहुंचे। जब पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन किया था उस समय पार्षदों की संख्या 22 थी लेकिन आज 19 पार्षद पहुंचे थे लेकिन अंत समय में खबर मिल रही है कि एक पार्षद के हस्ताक्षर वेरिफिकेशन नही हो सका था।

जैसा विदित है कि लगभग 2 माह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की सरकार का तख्तापलट करने के लिए शिवपुरी के नगर पालिका के लगभग 20 पार्षदों ने करैरा के बगीचा सरकार पर शपथ ली थी। पार्षर्र्दोका एक स्वर मे कहना था कि नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल मे शहर मे कोई काम नही हा रहा है लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस कारण हम उनके साथ काम नही कर सकते है।

बगीचा सरकार की शपथ के बाद शिवपुरी में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया और रूठे हुए पार्षदों को मनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वन टू वन चर्चा की गई,वही प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने इन रूठो पार्षदों को मनाने का प्रयास किया लेकिन पार्षद नही माने। इसी क्रम में पार्षदों ने 11 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन किया और इसी प्रक्रिया के तहत आज कलेक्टर शिवपुरी ने पार्षदों को हस्ताक्षर वेरिफिकेशन के लिए कलेक्टर बुलाया था।

यह पहुंचे पार्षद अपना सत्यापन कराने के लिए  

भाजपा पार्षदगण
1.वार्ड क्रमांक 26 सरोज रामजी व्यास
2.वार्ड क्रमांक 20 पार्षद विजय बिंदास शर्मा

3. वार्ड क्रमांक 5 ओमी जैन
4. वार्ड क्रमांक 9 ऋतु जैन
5. वार्ड क्रमांक 10 प्रतिभा शर्मा
6. वार्ड क्रमांक 11 नीलम बघेल
7. वार्ड क्रमांक 12 सरोज धाकड़
8. वार्ड क्रमांक 17 राजा यादव
9. वार्ड क्रमांक 18 रीना शर्मा
10. वार्ड क्रमांक 28 ताराचंद राठौर

         
कांग्रेस पाषर्दगढ़
1. वार्ड क्रमांक 6 मोनिका  बिरथरे
2. वार्ड क्रमांक 4 संजय कुमार गुप्ता
3. वार्ड क्रमांक 15 ममता धाकड़ कांग्रेस
4. वार्ड क्रमांक 30 कमला किशन शाक्य
5. वार्ड क्रमांक 34 शशि शर्मा
6. वार्ड क्रमांक 02 ललित सेन
           
निर्दलीय पार्षद
1.वार्ड क्रमांक 21 रघुराज गुर्जर
2.वार्ड क्रमांक 39 कृष्णा जाटव
3.वार्ड क्रमांक 37 गौरव सिंघल

जब पार्षदों ने कलेक्टर शिवपुरी को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन किया था जब 22 पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन था इस इनमे से पार्षद मीना मुकेश बाथम का स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा है वही पार्षद वेदांश सविता,मक्खन आदिवासी आज अपने हस्ताक्षर वेरिफिकेशन कराने नही पहुंचे,वही नगर पालिका शिवपुरी की उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद सरोज रामजी व्यास कलेक्ट्रेट पहुंची थी लेकिन उन्होंने अपने हस्ताक्षर वेरिफिकेशन नही कराया है।

अब गायत्री शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आना तय हो गया है कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र चौधरी को विशेष सम्मेलन 15 दिवस के अंदर बुलाना होगा,सम्मेलन की घोषित तारीख को वोटिंग होगी,नगर पालिका के संविधान के तहत गायत्री शर्मा के 39 पार्षद में से 13 वोट चाहिए,यह गायत्री शर्मा के लिए मुश्किल नही है लेकिन माना जा रहा है जो पार्षद इस राजनीति से दूर है या गायत्री शर्मा के साथ खडे वह पार्षद गायत्री शर्मा के पक्ष में वोटिंग करे यह भी अभी तय नही है।