गावं के रास्ते में 3 फुट पानी,ग्रामीण परेशान,प्रसूताओ का उठाकर ले जाना पड़ता है

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के जरिया कलां के आनंदपुर ग्राम के मुख्य रास्ते पर 3 फीट पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस रास्ते पर एक डीपी रखी होने से उसके तारों का झाल बिखरा हुआ पडा होने से गांव वालों के सामने एक संकट खडा हो गया है वही करंट का खतरा और बढ़ गया है क्योंकि पानी से डीपी की ऊंचाई 4 फीट के करीब है, अगर थोडा और पानी बढ़ गया तो पूरे गाँव में एक बड़ी घटना घट सकती है। इसके बाद भी पंचायत के मुखिया का भी ध्यान नही है न ही विधुत विभाग के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

अधिकारी से शिकायत करने पर भी नहीं होती कार्यवाही
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच-सचिव सहित विधुत विभाग के अधिकारी को भी सूचना देने के बाद कोई कार्रवाई नही हो रही, प्रशासन द्वारा हादसा होने से पहले उस पर ध्यान नहीं दिया जाता जब हादसा हो जाता है उसके बाद संवेदना व्यक्त करने आ जाते है ओर दो शब्द बोलकर चले जाते है। कि इस घटना का मुझे बहुत दुख हुआ और अपना फोटो चमकाया और अपनी खाना पूर्ति कर के चले जाते है। प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा पहले से ही सूचना देने के बाद भी उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

डिलेवरी वाली महिलाओं को उठाकर ले जाना पड़ता है अस्पताल
वही ग्राम पंचायत पाराशरी का दूसरा मामला सामने आया है जिसमे जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा भुगतने पर मजबूर होते हुए गाँववासी आदिवासी बस्ती से गुर्जर बस्ती तक जाने वाले आम रास्ते में पानी भरा होने से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है वही बच्चों सहित डिलेवरी वाली महिलाओं को उठाकर ले जाने पर मजबूर होना पड रहा है इसके अलावा पानी भरा होने से पानी में मच्छर पनपने से डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका होने का डर है साथ ही जहरीले जीवो का खतरा बना हुआ प्रशासन में समय रहते पानी निकासी का तत्काल कोई प्रावधान नहीं किया गया तो निश्चित ही बड़ी घटना घट सकती है।







Virus-free.www.avast.com