शिवपुरी। शिवपुरी के प्रशासन ने शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बीते रोज शिवपुरी एसडीएम राजावत और शिवपुरी के यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने कोर्ट रोड को वनवे प्लान शुरू कर दिया है। यह प्लान यातायात के दृष्टिकोण से सराहनीय पहल है लेकिन इस वनवे प्लान से शहर के टूटते व्यापारी पर और अधिक बोझ साबित हो सकता है।
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के अनुसार 21 अगस्त से माधव चौक चौराहे से कोर्ट रोड होते हुए अस्पताल चौराहा, कोर्ट, कलेक्ट्रेट आदि स्थानों की ओर किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। सिर्फ जो लोग पैदल जाना चाहेंगे, वही माधव चौक से कोर्ट रोड की तरफ जा सकेंगे। अगर कोई वाहन चालक माधव चौक से कोर्ट की तरफ जाना चाहता है तो उसे ठंडी सड़क होते हुए जाना पड़ेगा। वहीं अस्पताल चौराहे से माधव चौक की तरफ चार पहिया व दो पहिया जा सकेंगे।
कोर्ट रोड पर तीन पहिया वाहन वर्जित
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के अनुसर कोर्ट रोड पर हर तरह का तीन पहिया वाहन पूरी तरह से वर्जित रहेगा, फिर चाहे वह सवारी आटो हो या फिर लोडिंग आटो। अगर यह तीन पहिया वाहन कोर्ट रोड पर चलते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,इस स्थिति मे कोर्ट पर पर स्थित दुकानों पर लोडिंग वाहन ना जाने के कारण दुकानों से लोड होकर माल नही जा सकता है और उससे भी अधिक गहरी बात दुकानदारों का वह माल जो लोकल ट्रांसपोर्ट से आता है वह भी नही आ सकता है। इस स्थिति में व्यापार प्रभावित होना तय माना जा रहा है।
ठंडी सड़क पर दिन में नहीं आएंगे लोडिंग वाहन ठंडी सड़क पर कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान और गोदाम आदि हैं। इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर दिन भर लोडिंग वाहनों का आना जाना लगा है कि वहां सभी व्यापारियों को अनाउंस करके बता दिया गया है कि सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक रोड पर कोई भी लोडिंग वाहन नहीं आएगा।
इसी के चलते बुधवार की शाम एसडीएम राजावत ने नपा अमले सहित ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के साथ मिलकर कोर्ट रोड से ठंडी सड़क पर जाने वाले रोड पर से ठेलों को हटवा कर अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करवाया है।
बुधवार को नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रोटरी चौराहा पर कार्यवाही की।इस दौरान करीब 30 से 40 हाथ ठेले और गुमठियां हटाई गईं। टीम प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि ठेले-स्टॉल वालों को चौराहे से 100 फीट अंदर शिफ्ट किया गया है और रोटरी चौराहा चाय वाले के पास की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया गया है।
""शिवपुरी में आज बड़ा बस हादसा""
सुबह-सुबह शिवपुरी में बड़ा हादसा हो गया।
इंदौर से ग्वालियर जा रही माँ वैष्णो बस सुबह करीब 5 बजे भैया होटल के सामने फोरलेन रोड पर अनियंत्रित होकर बोर्ड से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कई यात्री गंभीर रूप से घायल होने की संभावना बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और बस को निकलवाकर राहत कार्य शुरू कराया।
घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
हादसे की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के अनुसार 21 अगस्त से माधव चौक चौराहे से कोर्ट रोड होते हुए अस्पताल चौराहा, कोर्ट, कलेक्ट्रेट आदि स्थानों की ओर किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। सिर्फ जो लोग पैदल जाना चाहेंगे, वही माधव चौक से कोर्ट रोड की तरफ जा सकेंगे। अगर कोई वाहन चालक माधव चौक से कोर्ट की तरफ जाना चाहता है तो उसे ठंडी सड़क होते हुए जाना पड़ेगा। वहीं अस्पताल चौराहे से माधव चौक की तरफ चार पहिया व दो पहिया जा सकेंगे।
कोर्ट रोड पर तीन पहिया वाहन वर्जित
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के अनुसर कोर्ट रोड पर हर तरह का तीन पहिया वाहन पूरी तरह से वर्जित रहेगा, फिर चाहे वह सवारी आटो हो या फिर लोडिंग आटो। अगर यह तीन पहिया वाहन कोर्ट रोड पर चलते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,इस स्थिति मे कोर्ट पर पर स्थित दुकानों पर लोडिंग वाहन ना जाने के कारण दुकानों से लोड होकर माल नही जा सकता है और उससे भी अधिक गहरी बात दुकानदारों का वह माल जो लोकल ट्रांसपोर्ट से आता है वह भी नही आ सकता है। इस स्थिति में व्यापार प्रभावित होना तय माना जा रहा है।
ठंडी सड़क पर दिन में नहीं आएंगे लोडिंग वाहन ठंडी सड़क पर कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान और गोदाम आदि हैं। इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर दिन भर लोडिंग वाहनों का आना जाना लगा है कि वहां सभी व्यापारियों को अनाउंस करके बता दिया गया है कि सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक रोड पर कोई भी लोडिंग वाहन नहीं आएगा।
इसी के चलते बुधवार की शाम एसडीएम राजावत ने नपा अमले सहित ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के साथ मिलकर कोर्ट रोड से ठंडी सड़क पर जाने वाले रोड पर से ठेलों को हटवा कर अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करवाया है।
बुधवार को नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रोटरी चौराहा पर कार्यवाही की।इस दौरान करीब 30 से 40 हाथ ठेले और गुमठियां हटाई गईं। टीम प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि ठेले-स्टॉल वालों को चौराहे से 100 फीट अंदर शिफ्ट किया गया है और रोटरी चौराहा चाय वाले के पास की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया गया है।
""शिवपुरी में आज बड़ा बस हादसा""
सुबह-सुबह शिवपुरी में बड़ा हादसा हो गया।
इंदौर से ग्वालियर जा रही माँ वैष्णो बस सुबह करीब 5 बजे भैया होटल के सामने फोरलेन रोड पर अनियंत्रित होकर बोर्ड से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कई यात्री गंभीर रूप से घायल होने की संभावना बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और बस को निकलवाकर राहत कार्य शुरू कराया।
घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
हादसे की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।