जन्मदिन से एक दिन पहले बुझ गया घर का इकलौता चिराग,ट्रक ने कुचल दिया - kolaras News

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस थाना अंतर्गत बाईपास क्रॉसिंग पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए एक साइकिल सवार छात्र को रौंद दिय। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी कक्षा 7 का 13 वर्षीय छात्र अभिषेक पुत्र टिंकू कुशवाह गुरुवार की शाम बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए गया था। जब वह अपनी साइकिल से वापस घर की तरफ आ रहा था, तभी शाम करीब 4:30 बजे बाईपास क्रॉसिंग पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए साइकिल सवार बच्चे को रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अभिषेक परिवार का एकलौता बेटा था और 8 अगस्त को उसका जन्मदिन था। बच्चे के जन्मदिन से एक दिन पहले घटित हुए इस हादसे से एक ओर जहां घर में मातम पसरा हुआ है, वहीं कस्बे में भी शोक की लहर दौड़ गई है।