किसानों को सोसायटी से खाद मांगने पर मिली गालियां, FIR की तैयारी - Shivpuri News

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले में लगातार खाद संकट के खबर मिल रही है,किसानों को खाद नहीं मिल रहा है बदले में दुत्कार और गालियां मिल रही है। ऐसा ही एक मामला बैराड़ से मिल रहा हैं,कि बैराड़ तहसील के ग्राम बिजौरा के किसानों ने जिला सहकारी समिति के सचिव महेश पांडे ने किसानों को खाद के बदले गालियां दी हैं। किसानों का कहना है कि खाद वितरण की जानकारी लेने के लिए फोन करने पर सचिव ने अभद्र गालियां दी है।

किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव ने खाद वितरण में भारी अनियमितताएँ की हैं। छोटे किसानों को दो बीघा जमीन पर 30–30 कट्टे खाद बांटे गए, जबकि बड़े किसानों को वंचित कर दिया गया। इसके बदले कई किसानों से ₹30,000–40,000 तक की रिश्वत ली गई। किसानों का कहना है कि खाद वितरण में गड़बड़ी और गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है।

ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की इस हरकत से पूरे क्षेत्र के किसानों का अपमान हुआ है और उनमें आक्रोश है। उन्होंने थाना बेराय में आवेदन देकर सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।