विवाहिता ने पड़ोसियों की मारपीट दुखी होकर जहर खा लिया था,मौत-एक गिरफ्तार

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले एक गांव में एक 40 साल की विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाए थे कि पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए जहर पिला दिया था। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए पाया कि विवाहिता की मारपीट की गई इससे आहत होकर उसने जहर पी लिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों पर आत्महत्या का दुष्प्रेरण का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जैसा कि विदित है कि बीते  7 अगस्त 2025 को ग्राम पांडेयपुर निवासी रामसिंह केवट ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी विमला केवट की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मृत्यु की सूचना दी थी। परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसी विमला की जिंदगी ने पड़ोसियों के सितम के आगे घुटने टेके, गाँव पांडेपुर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला का नाम विमला बताया जा रहा है उसकी बेटी रवीना ने बताया कि वह दो दिन पहले ही हॉस्टल से घर लौटी थी और उसकी मां गुरुवार को उसका कॉलेज में एडमिशन कराने वाली थीं। बुधवार रात करीब 8:30 बजे वह, उसकी छोटी बहन पूनम और मां घर पर थीं, तभी पड़ोसी मनोज चंदेल, रघुवीर चंदेल, सोना, छोटू, जगराम, राजू और सोनू केवट घर में घुस आए।

इन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गालियां दीं और फिर लाठियों से हमला कर दिया। रवीना का आरोप है कि मनोज चंदेल ने उसकी मां के पेट में लात मारी और सिर पर लाठी मारी, जिससे वह गिर गईं। इसके बाद उन्होंने जबरन उनकी मां के मुंह में जहर डाल दिया और मौके से भाग गए। इस मारपीट में रवीना और पूनम को भी चोटें आई हैं। गंभीर हालत में परिजन विमला को रन्नौद के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें कोलारस रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पाया गया कि ग्राम पांडेयपुर के रघुवीर चंदेल, राजू चंदेल, सोनू चंदेल, और मनोज चंदेल, मृतिका विमला केवट और उनकी बेटियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते थे। आरोप है कि इन्हीं आरोपियों ने विमला केवट को आत्महत्या के लिए उकसाया, जिसके बाद उन्होंने फसल में डालने वाली जहरीली दवा पीकर अपनी जान दे दी।

पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 134/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 अगस्त को ही मुख्य आरोपी रघुवीर चंदेल (उम्र 55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आज, 8 अगस्त 2025 को, आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।