बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाले एक युवक की 7 लोगों ने मारपीट कर दी। उसके बाद उसका अपहरण कर उसे जहर खिलाकर उसके घर के बाहर फेंक गए। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जरिया निवासी नंदन पुत्र अमर लाल धाकड़ उम्र 29 साल ने गांव के ही केशव रावत को प्याज बेची थी। नंदन को केशव से प्याज के 60 हजार रुपये लेने थे। केशव उक्त पैसे नहीं दे रहा था। इस कारण केशव व नंदन के परिवार के बीच आपसी मनमुटाव व विवाद चल रहा था। इसी क्रम में 17 अपने भांजे दीपक धाकड़ के साथ बाइक पर सवार होकर बलराम जन्मोत्सव पर धाकड़ समाज द्वारा आयोजित एक रैली में शामिल होने के लिए गया था।
जब वह रैली में से वापस लौटकर आ रहा था तो जरिया जौराई रोड पर उसे केशव का चचेरा भाई शिब्बू रावत मिल गया। शिब्बू व नंदन का पैसों का लेनदेन पर बातचीत के दौरान मुंह वाद हो गया तो उसने जयप्रकाश रावत, गजानंद रावत, केशव रावत, सीता रावत, रघुवीर रावत, रामेश्वर रावत को बुलाकर नंदर की मारपीट कर दी। नंदन के साथ मौजूद उसके भांजे दीपक के अनुसार आरोपियों दीपक धाकड़ की मारपीट करने के बाद उसे जबरन अपने साथ बाइक पर बिठा कर ले गए।
इस घटना क्रम के करीब एक घंटे बाद आरोपी बाइक पर ही बिठा कर नंदन को उसके घर पर फेंक कर भाग गए। मृतक को आरोपियों द्वारा घर के बाहर फेंक कर जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। नंदन के भाई कुबेर के अनुसार नंदन ने उसे बताया कि उक्त आरोपियों ने उसे मारा पीटा व जबरन जहर खिला दिया और पुड़िया उसकी जेब में रख दी। इसके बाद कुवेर अपने भाई नंदन को वाहन से उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर पहुंचा। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच उपरांत सातों आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जरिया निवासी नंदन पुत्र अमर लाल धाकड़ उम्र 29 साल ने गांव के ही केशव रावत को प्याज बेची थी। नंदन को केशव से प्याज के 60 हजार रुपये लेने थे। केशव उक्त पैसे नहीं दे रहा था। इस कारण केशव व नंदन के परिवार के बीच आपसी मनमुटाव व विवाद चल रहा था। इसी क्रम में 17 अपने भांजे दीपक धाकड़ के साथ बाइक पर सवार होकर बलराम जन्मोत्सव पर धाकड़ समाज द्वारा आयोजित एक रैली में शामिल होने के लिए गया था।
जब वह रैली में से वापस लौटकर आ रहा था तो जरिया जौराई रोड पर उसे केशव का चचेरा भाई शिब्बू रावत मिल गया। शिब्बू व नंदन का पैसों का लेनदेन पर बातचीत के दौरान मुंह वाद हो गया तो उसने जयप्रकाश रावत, गजानंद रावत, केशव रावत, सीता रावत, रघुवीर रावत, रामेश्वर रावत को बुलाकर नंदर की मारपीट कर दी। नंदन के साथ मौजूद उसके भांजे दीपक के अनुसार आरोपियों दीपक धाकड़ की मारपीट करने के बाद उसे जबरन अपने साथ बाइक पर बिठा कर ले गए।
इस घटना क्रम के करीब एक घंटे बाद आरोपी बाइक पर ही बिठा कर नंदन को उसके घर पर फेंक कर भाग गए। मृतक को आरोपियों द्वारा घर के बाहर फेंक कर जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। नंदन के भाई कुबेर के अनुसार नंदन ने उसे बताया कि उक्त आरोपियों ने उसे मारा पीटा व जबरन जहर खिला दिया और पुड़िया उसकी जेब में रख दी। इसके बाद कुवेर अपने भाई नंदन को वाहन से उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर पहुंचा। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच उपरांत सातों आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।