शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना प्रभारी पर व्यापारी से एक लाख रुपए वसूली करने का आरोप लगा है। सर्राफा व्यवसायी का कहना पुलिस ने जबरिया कार में दारू रखी और वीडियो बना लिया,एक लाख की वसूली कर ली। सर्राफा व्यवसाई ने इस मामले की शिकायत एसपी शिवपुरी से की है।
बामौरकला में सर्राफा का व्यवसाय करने वाले प्रवीण सोनी पुत्री हर किशोर सोनी ने एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को सौंपा है। सर्राफा व्यवसाई ने बताया कि 3-4 अगस्त की रात 3 बजे के बीच ग्वालियर से अपने कर्मचारी कल्लू के साथ अर्टिगा कार से लौटा था,जैसे ही वह अपनी कार से दुकान के आगे से निकले तो दुकान के बहार कुछ लोग दिखे। साथ में कुछ पुलिसकर्मी भी खडे थे।
कार रोकी तो देखा दुकान के बहार पुलिस कर्मचारी जिसमे थाना प्रभारी राजकुमार सिंह चाहर, संदीप सिंह कुंजर, परमेन्द्र सिंह रावत साथ मे खड़े दिखे तो मैंने पूछा की साहब यहां क्या हो गया इस पर पुलिस ने मुझे और मेरे कर्मचारी कल्लू को गाडी से उताकर धमकाना शुरू कर दिया गालियां देने लगे।
थाना प्रभारी गाली देते हुए बोले की तुम इन चोरो के सरगना हो,इसके बाद वह हमें इन लोगों के साथ थाने ले आए,इन चारो लोगों को पुलिस ने थाने से भगा दिया,मैंने इस घटना की सूचना अपने दोस्त शैलेश सोनी को फोन लगाकर दी,सूचना पर मेरा दोस्त शैलेश सोनी थाने पर पहुंच गया।
थाना प्रभारी चाहर ने मेरे कर्मचारी को कार के पास खडा करके व कार में कच्ची शराब की थैली रखकर वीडियो बनाया और कहने लगे इन पर शराब का मामला बनाओ और इनको थाने में बंद कर दो। हमारे पास रखे पांच हजार रुपये व हाथ की सोने की अंगूठी उतार ली,यह सारी घटना शैलेष सोनी ने देखी है। शैलेश ने अपने चाचा बालमुकुंद सोनी को फोन लगाया और वह थाने पर आए तो थाना प्रभारी ने दो लाख रुपए की मांग की।
चाचा ने एक लाख रुपये की व्यवस्था कर संदीप सिंह कूजूर को दिये तब प्रार्थी व साथी कल्लू को सुबह करीब 6 बजे छोड़ दिया और थाना प्रभारी द्वारा धमकी दी गयी कि इस बात की कही शिकायत की तो हमारे पास तुम्हारी वीडियो है हम तुम्हे कभी भी उक्त अपराध मे बंद कर जेल पहुंचा देंगे जिससे प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी डरा हुआ है कि पुलिस कही किसी अन्य अपराध मे बंद न कर दें।
इनका कहना हैं
यह झूठी शिकायत है शराब पीकर निकल रहा था,ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो बुरा मान गया इसलिए यह शिकायत कर दी।
राजकुमार चाहर थाना प्रभारी बामौरकलां
बामौरकला में सर्राफा का व्यवसाय करने वाले प्रवीण सोनी पुत्री हर किशोर सोनी ने एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को सौंपा है। सर्राफा व्यवसाई ने बताया कि 3-4 अगस्त की रात 3 बजे के बीच ग्वालियर से अपने कर्मचारी कल्लू के साथ अर्टिगा कार से लौटा था,जैसे ही वह अपनी कार से दुकान के आगे से निकले तो दुकान के बहार कुछ लोग दिखे। साथ में कुछ पुलिसकर्मी भी खडे थे।
कार रोकी तो देखा दुकान के बहार पुलिस कर्मचारी जिसमे थाना प्रभारी राजकुमार सिंह चाहर, संदीप सिंह कुंजर, परमेन्द्र सिंह रावत साथ मे खड़े दिखे तो मैंने पूछा की साहब यहां क्या हो गया इस पर पुलिस ने मुझे और मेरे कर्मचारी कल्लू को गाडी से उताकर धमकाना शुरू कर दिया गालियां देने लगे।
थाना प्रभारी गाली देते हुए बोले की तुम इन चोरो के सरगना हो,इसके बाद वह हमें इन लोगों के साथ थाने ले आए,इन चारो लोगों को पुलिस ने थाने से भगा दिया,मैंने इस घटना की सूचना अपने दोस्त शैलेश सोनी को फोन लगाकर दी,सूचना पर मेरा दोस्त शैलेश सोनी थाने पर पहुंच गया।
थाना प्रभारी चाहर ने मेरे कर्मचारी को कार के पास खडा करके व कार में कच्ची शराब की थैली रखकर वीडियो बनाया और कहने लगे इन पर शराब का मामला बनाओ और इनको थाने में बंद कर दो। हमारे पास रखे पांच हजार रुपये व हाथ की सोने की अंगूठी उतार ली,यह सारी घटना शैलेष सोनी ने देखी है। शैलेश ने अपने चाचा बालमुकुंद सोनी को फोन लगाया और वह थाने पर आए तो थाना प्रभारी ने दो लाख रुपए की मांग की।
चाचा ने एक लाख रुपये की व्यवस्था कर संदीप सिंह कूजूर को दिये तब प्रार्थी व साथी कल्लू को सुबह करीब 6 बजे छोड़ दिया और थाना प्रभारी द्वारा धमकी दी गयी कि इस बात की कही शिकायत की तो हमारे पास तुम्हारी वीडियो है हम तुम्हे कभी भी उक्त अपराध मे बंद कर जेल पहुंचा देंगे जिससे प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी डरा हुआ है कि पुलिस कही किसी अन्य अपराध मे बंद न कर दें।
इनका कहना हैं
यह झूठी शिकायत है शराब पीकर निकल रहा था,ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो बुरा मान गया इसलिए यह शिकायत कर दी।
राजकुमार चाहर थाना प्रभारी बामौरकलां