शिवपुरी के राजेंद्र शाह ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे झटके 3 मेडल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पावर लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अंचल शिवपुरी के होनहार वेट लिफ्टर राजेन्द्र सिंह शाह के द्वारा केरल के कोझिकोड में आयोजित प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए एक सिल्वर एवं दो ब्रांज मेडल हासिल किए है। इस उपलब्धि पर शिवपुरी पावर लिफ्टिंग के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए राजेन्द्र सिंह का उत्साहवर्धन किया गया।

बताना होगा कि मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 बीती 29 जून 2025 को इंदौर में आयोजित हुई थी, इसमें राजेंद्र सिंह शाह द्वारा मास्टर 2 में 74 किलोग्राम वर्ग में 452.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया जाकर उनका चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता कोझिकोड, केरल के लिया हुआ। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता कोझिकोड, केरल में बीती 2 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक संपन्न हुई, जहां उनके द्वारा 440 किलोग्राम वजन उठाकर एक सिल्वर मेडल व दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया।

जिला पावर लिफ्टिंग शिवपुरी के संरक्षक संजीव ढींगरा, सचिव एपीएस चौहान, अखिलेश चतुर्वेदी, एम.आर. निवासकर, हेमंत रघुवंशी, अनंत गोपाल यादव, चंद्रभान सिंह गुर्जर, संतोषी पॉल, भावना शर्मा, हेमा, प्रशांत धाकड़, झलक, सोनू यादव, यश नामदेव आदि खिलाडिय़ों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।