सडको पर सांड का आतंक, बुर्जुग के पेट में सींग घुसा कर पटक दिया,36 टांके

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सडको पर आवारा पशुओं का आतंक है,कभी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है वही आवारा गोवंश का। सरकार गाय हमारी माता का नारा देकर वोट जुटाने वाली सरकार इस गोवंश की धरातल पर सुध नही है। आवारा मवेशी लोगों की जान तक लेने मे नही चूक रहे है। ऐसे ही आवारा सांड ने नवाब साहब रोड पर एक बुर्जुग के पेट में सींग घुसाकर जमीन पर पटक दिया,घायल बुर्जुग के यहां 36 टांके आए हैं।

जानकारी के मुताबिक नवाब साहब रोड शिवपुरी निवासी सुल्तान सेन उम्र 64 साल पुत्र छुट्टा लाल सेन पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। सुल्तान सेन 15 अगस्त को 11 से 12 बजे के बीच घर के बाहर बैठे थे। अचानक सांड आया और दाईं ओर पेट पसलियों के बीच सीग मारते हुए ऊपर की ओर उछाल दिया। उछल कर नीचे सिर के बल गिरने से सुल्तान सेन का सिर फट गया। लोगों ने आकर बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे। सिर में 36 टांके आए हैं और कमरे में घाव होने से 4 टांके आए हैं। बुजुर्ग पर हमले से क्षेत्र में रहने वाले परिवारों में आवारा सांडों को लेकर दहशत का माहौल की मौत हो चुकी है। बता दें कि, पहले भी हमले में कई लोगों बड़े, बच्चे तक घायल हो चुके हैं।


नपा के आउटसोर्स रिटायर हैं घायल सुल्तान
घायल बुजुर्ग सुल्तान सेन नगर पालिका में साल 2006 से ड्राइविंग कर रहे हैं। लेकिन नगर पालिका कलेक्ट्रेट रेट पर मानदेय देती रही। साल 2024 में सुल्तान को नगर पालिका ने काम से हटा दिया। 18 साल सेवा देने के बाद भी नगर पालिका से वेतन के अलावा कुछ नहीं मिला।


शहर की गौशाला 300 गोवंश की क्षमता, अभी 587 गोवंश मौजूद
शिवपुरी शहर में आवारा गोवंश के लिए लुधावली में गौशाला बनाई गई है। इस गौशाला की क्षमता 300 गोवंश की है। लेकिन अभी इसमें 587 गोवंश मौजूद हैं। यानी क्षमता से 95 प्रतिशत ज्यादा गोवंश है। इनमें 70 प्रतिशत नंदी हैं। गोशाला भरने के बाद भी शहर में गोवंश की भरमार है।


इनका कहना हैं
शहर में आवारा गोवंश को लेकर हमारी बातचीत हो गई है। निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर घूम रहे गोवंश को रविवार से ही हटाना शुरू कर दें। गोशाला वालों से बात हुई है, वहां अभी और गोवंश आ सकता है।
आनंद सिंह राजावत, एसडीएम शिवपुरी एवं प्रभारी सीएमओ नपा