शिवपुरी में कपराना के तालाब ने उगली 30 साल के युवक की लाश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम कपराना में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर ग्राम कपराना में ग्रामीणों को तालाब किनारे एक युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। मृतक के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज अथवा सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की उम्र करीब 30 साल के आसपास प्रतीत हो रही है।

 पुलिस ने शव का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के उपरांत मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके अलावा युवक शिनाख्त होने के उपरांत ही मामले की विवेचना आगे बढ़ सकेगी। फिलहाल आसपास के थानों में मृतक का फोटो भेजकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।