चिकन फार्म में लंच के लिए पहुंचे अजगर सर, 2 मुर्गे स्टार्टर में चाट गए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे से मात्र 8 किलोमीटर दूर स्थित मगरौनी गांव में स्थित मुर्गी फार्म में एक 8 फीट लंबा अजगर घुस गया और 2 जिंदा मुर्गों को जिंदा खा गया,और 3 मुर्गा को का मार डाला,लेकिन शिवपुरी जिले के प्रसिद्ध सर्पमित्र सलमान खान आ गए और जिंदा निगल गए मुर्गो का उगलवा लिया।

मुर्गा फॉर्म मालिक गगन खटीक ने बताया कि आज सुबह मेरे मुर्गी फार्म में एक 8 फुट लंबा अजगर घुस गया,अजगर ने मुर्गा फॉर्म हाउस में घुसते ही 2 जिंदा मुर्गे निगल लिए और 3 मुर्गा को मार दिया तत्काल नरवर के मशहूर सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया। सलमान मौके पर पहुंचे और सावधानी से अजगर को पकड़ लिया। उन्होंने अजगर के पेट से दोनों मुर्गे भी सुरक्षित बाहर निकाल लिए।

सलमान पठान ने बताया कि यह अजगर इतना ताकतवर था कि यह कुत्ते, बकरे या गाय के बछड़े को भी निगल सकता था। रेस्क्यू के बाद अजगर को बोरी में डालकर जंगल में छोड़ने के लिए मणिखेड़ा ले जाया गया।