खनियाधाना में वीरांगना अवंती बाई की 194 वीं जयंती पर हुआ भव्य आयोजन, मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

Bhopal Samachar

नरेंद्र जैन खनियांधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना के रेडी चौराहे पर वीरांगना अवंतीबाई की 194 वीं जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी और उनकी धर्मपत्नी रानी लोधी उपस्थित रहीं।

जयंती समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रीतम सिंह लोधी और उनकी पत्नी ने रेडी चौराहे पर स्थित वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और माल्यार्पण कर किया। उन्होंने प्रतिमा पर तिलक लगाकर और प्रणाम करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद, विधायक ने कन्याओं के पैर पखार कर और तिलक लगाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मंच पर सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, माल्यार्पण करके और शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

लोधी समाज और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में लोधी समाज का एक विशाल जनसमूह मौजूद रहा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ पिछोर विधानसभा के सभी विधायक प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंच पर मौजूद सभी वक्ताओं ने वीरांगना अवंतीबाई के शौर्य, साहस और उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों पर प्रकाश डाला।

मेधावी छात्रों का सम्मान
इसी समारोह के दौरान, आलोक संघ ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें खनियांधाना ब्लॉक के उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने स्वयं इन प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूरे आयोजन स्थल पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुआ।