​करैरा-नरवर में विशाल कावड़ यात्रा,151 कावडिया लेगें भाग,40 किलोमीटर की रूट जारी

Bhopal Samachar

करैरा। नरवर धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी वंशी वाले सेवा मंडल करैरा द्वारा इस वर्ष 3 अगस्त से 4 अगस्त तक धूमनेश्वर धाम से खिरिया घाट तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सर्व समाज करैरा नरवर क्षेत्र के आसपास के लगभग 16 से 18 ग्रामों के लगभग 150 कावड़िया भाग लेंगे।

मंडल का यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा है। वर्ष 2018 से सतत सक्रिय वंशी वाले सेवा मंडल अब तक 1,000 से अधिक जरूरतमंदों के नेत्र ऑपरेशन करवा चुका है। इसके साथ ही विद्यालयों में छात्र मोटिवेशन शिविर, वृक्षारोपण अभियान, धार्मिक आयोजनों जैसे 3 बार 501 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का भी सफल आयोजन कर चुका है। मंडल का उद्देश्य सिर्फ भक्ति नहीं, बल्कि जनसेवा के माध्यम से समाज को जोड़ना है।

क्या रहेगा कावड़ यात्रा का स्वरूप
इस बार की कावड़ यात्रा में करीब 151 कावड़ियों द्वारा भोलेनाथ को जल अर्पण करने का संकल्प लिया गया है। यात्रा की कुल लंबाई लगभग 40 किलोमीटर तय की गई है। 3 अगस्त की सुबह धूमनेश्वर धाम से जल लेकर 4 अगस्त को खिरिया घाट स्थित शिव मंदिर पर कावड़ चढ़ाई जाएगी। यात्रा मार्ग में खड़ीचा स्थित सिद्ध बाबा के स्थल पर रात्रि विश्राम होगा, जबकि दिलाहला ग्राम में अल्प विराम रखा जाएगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए फलाहार, जल, प्राथमिक उपचार, सुरक्षा और विश्राम की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

पत्रकारों का सम्मान एवं प्रेस वार्ता 
इसी क्रम में बंशी वाले सेवा मंडल द्वारा श्री राम राजा गार्डन नरवर, करैरा में आयोजित प्रेस वार्ता व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया , समिति सदस्यों ने कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी व  समिति द्वारा क्षेत्रीय पत्रकार बंधुओं को सेवा मंडल में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति ने पत्रकारों की समाज में निभाई जाने वाली निष्पक्ष और जिम्मेदार भूमिका को नमन करते हुए आभार प्रकट किया। समिति सदस्यों ने कहा कि पत्रकार समाज की आंख, कान और आवाज होते हैं, जिनकी भागीदारी के बिना कोई भी सामाजिक आयोजन अधूरा होता है।

समाज को जोड़ने का संकल्प के साथ समिति की अपील
प्रेस वार्ता में समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि कावड़ यात्रा को सफल, सुरक्षित और अनुशासित बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यात्रा के दौरान साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुविधा, चिकित्सा सहायता और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

वंशी वाले सेवा मंडल ने क्षेत्रवासियों, सामाजिक संगठनों और भक्ति प्रेमियों से अपील की है कि वे इस यात्रा में सहभागिता कर इस आस्था के महापर्व को सफल बनाएं। समिति ने प्रशासन से भी अपेक्षा जताई कि वह यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करे।