SHIVPURI NEWS - पिछोर में अमित लोधी का आतंक, बंदूक ले जाकर देता हैं जान से मारने की धमकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सलैया मजरा चनखारी में जमीन को लेकर कुछ दबंग युवक के घर जाकर उन्हें बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देते है,वहीं इस संबंध में युवक ने थाना पिछोर में वीडियो भी उपलब्ध कराई हैं,लेकिन आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार जिहान सिंह लोधी पुत्र सिरनाम सिंह लोधी निवासी सलैया मजरा चनखारी तहसील पिछोर ने बताया कि मेरी 4 से 5 बीघा जमीन हैं जिसकी रजिस्ट्री भी हैं मेरे पास,लेकिन अमित लोधी, भगवत लोधी पुत्रगण राकेश लोधी, राकेश लोधी पुत्र रामदयाल लोधी निवासी चनखारी सभी लोग मेरे घर आते हैं और मुझसे कहते हैं कि यह जमीन हमारी हैं अगर इसपर खेती की तो तुम लोगों को जान से खत्म कर देंगे।

मेरे घर आकर बंदूक दिखाकर देता हैं मारने की धमकी
इसके साथ ही जिहान सिंह लोधी ने बताया कि यहां तक कि अमित लोधी मेरे घर बन्दूक लेकर हमें मारने के लिए आता हैं और वह फायरिंग भी करता हैं,मुझ प्रार्थी के घर आकर बंदूक लेकर गोली चलाई और वह सभी लोग मुझे व मेरे परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दे रहे है एवं उक्त लोगों ने मेरी कृषि भूमि कर वारी उखाड़ कर फेंक दी है और वही फसल को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर कर दिया है।

वहीं बता दें कि रोकने पर बन्दूक व लाठी कुल्हाड़ी से मारने को आमादा हो जाते है। एवं मेरे पास घटना की विडियो है। मेरे बटाई वाले को भगवत लोधी ने गाली गलौज कर मारने की धमकी देकर भगा दिया। लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे तो अति कृपा होगी।