SHIVPURI NEWS - माता-पिता के सामने नाबालिग बेटी का गैंगरेप करने वाले 3 आरोपियों को उम्र कैद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में निवास करने वाला एक आदिवासी परिवार ग्वालियर जिले के भंवरपुरा में मजदूरी करने गया था,30 जनवरी 2024 की रात इस आदिवासी परिवार की 15 साल की मासूम का 3 लोगों ने गैंगरेप कर दिया था। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो जानकारी मिली की इन तीनों आरोपियों ने नाबालिग के माता पिता और भाई के सिर पर कट्टा तान दिया और बारी बारी से नाबालिग का बलात्कार किया। इस मामले में आज बुधवार को कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया और इस मामले में आरोपी बनाए गए आरोपियों पर आरोप सिद्ध करते हुए तीनो युवकों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।


शिवपुरी से एक आदिवासी परिवार मजदूरी की तलाश में नवंबर 2023 में घाटीगांव के भंवरपुरा इलाके में आया था। यहां पत्थर की खदान पर आदिवासी युवक और उसकी पत्नी मजदूरी करते थे। घर पर एक 6 साल का बेटा और 15 साल की बेटी रहती थी। 30 जनवरी 2024 की रात 12 बजे की बात है।

जब नाबालिग बालिका अपने छोटे भाई को टॉयलेट कराने के लिए घर से बाहर मैदान में आई थी तभी उनके घर के बाहर तीन युवक खड़े मिले। इनमें से 2 युवकों ने नाबालिग को पकड़ लिया और एक युवक हाथ के सहारे पीड़िता के भाई को रोककर खड़ा हो गया।

पीड़िता और उसके भाई के चिल्लाने पर उसके माता-पिता बाहर आ गए। उन्होंने उनके बच्चों को छोड़ने के लिए कहा तो तीनों ने लाठी और डंडों से उनकी मारपीट की। जिससे पीड़ित की मां के हाथ की कलाई और कंधे में चोट आई। पिता को पीठ और कमर में चोट आई।

उन तीनों में से एक ने कट्टा निकालकर पीड़िता के पिता और भाई के सीने पर रख दिया और बोला कि जैसा हम कह रहे हैं वैसा करो नहीं तो अभी सभी को जान से खत्म कर देंगे। इस धमकी के बाद पूरा परिवार सहम गया।

आरोपियों ने नाबालिग के साथ उनकी मां और पिता के सामने गैंगरेप किया। जब पहला व्यक्ति बाहर आया तो दूसरा व्यक्ति पीड़िता को घर के अंदर ले गया और उसने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। आवाज सुनकर मौके पर उनका पड़ोसी आ गया तो जाते समय तीनों आरोपी धमकी देते हुए गए कि अगर पुलिस को शिकायत की तो उनके परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा।

रात भर सहमा रहा परिवार, सुबह थाने पहुंचे
घटना के बाद आदिवासी परिवार पूरी तरह सहम गया था। रात भर मां-पिता अपनी नाबालिग बेटी से चिपककर रोते रहे। सुबह पड़ोसियों ने हिम्मत दी तो वह थाना पहुंचे और शिकायत की।

मामला चर्चा में आने पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर पड़ताल की तो तीनों आरोपियों की पहचान जंडेल सिंह, संजीव गुर्जर एवं आकाश गुर्जर के रूप में हुई। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने आरोपियों से कट्टा भी बरामद कर लिया था।

घटना के बाद परिवार पलायन कर गया था
इस घटना में आरोपी पकड़ने के बाद भी आदिवासी परिवार इतना दहशत में आ गया था कि उसने गांव से पलायन कर दिया था। वह शिवपुरी में अपने आदिवासी डेरा पर वापस लौट गया था।