SHIVPURI NEWS - जितेन्द्र जैन गोटू की कोठी के सामने तेंदुए की लाश मिली

Bhopal Samachar
भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र जैन के छोटे भाई और शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू की कोठी के सामने तेंदुए की डेड बॉडी मिली है। वन विभाग के अमले ने तेंदुए की शव को जब्त करते हुए उसकी बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है। तेंदुआ की मौत कैसे हुई यह तो किसी प्रत्यक्ष दर्शी के सामने आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी अपनी स्टोरी बता रही है। यहां उल्लेख करना उचित होगा कि जबलपुर में कल 75 साल की एक महिला को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसके घर में टाइगर की खाल मिली थी।

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से बताया की गया है कि, गुना की ओर जाने वाली थीम रोड पर बडौदी पर आज सुबह गुना लेन की सड़क पर एक तेंदुए की लाश को देखा। किसी राहगीर ने मौके वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ सुधांशु यादव ने बताया कि मृत तेंदुआ लगभग 3-4 वर्ष का नर था। प्रारंभिक जांच में सिर में गंभीर चोट से मौत होना सामने आया है। पोस्टमार्टम से मौत के सटीक कारणों की पुष्टि की जाएगी। वन विभाग आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर हत्यारे की पहचान का प्रयास कर रहा है।

घटनास्थल माधव टाइगर रिजर्व से सीधा जुड़ा हुआ है। वन विभाग के अनुसार, रिजर्व क्षेत्र में सात बाघों की सक्रियता के कारण तेंदुआ जंगल के बजाय किनारी इलाकों में विचरण कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से नोन कोल्हू की पुलिया, चिंकारा होटल और फॉरेस्ट चौकी क्षेत्र में तेंदुओं के दिखने की घटनाएं सामने आई थीं।