शिवपुरी। पोहरी विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरघार के सीएचओ बिना किसी सूचना के अस्पताल से गायब मिले,वही पिपरघार की एएनएम अपने कार्यस्थल को छोड़कर पास के स्कूल में शिक्षिका के साथ गप्पे लड़ाते मिली। इसी प्रकार देहदे के उप स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ पोहरी ने मय दल के साथ निरीक्षण किया तो यहां के भी सीएचओ अनुपस्थित मिले। बीएमओ ने इन सभी कामचोर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के वेतन काटने के ओदश किए है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पोहरी के बीएमओ डॉ. दीक्षांत गुधेनिया ने ग्राम पंचायत उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरघार पर निरीक्षण किया तो पिपरघार के सीएचओ गणेश चौधरी अनुपस्थित मिले। बीएमओ ने सीएमओ को फोन किया तो सीएमओ गणेश ने कहा कि वह घर पर है इस कारण सीएचओ को बीएमओ पोहरी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के वेतन काटने के ओदश किए है।
इसी प्रकार पिपरघार के उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम शशिकला भगत उपस्थित नहीं थी, वही पास के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका से गप्पे लड़ाते हुए मिली,इस कारण पोहरी बीएमओ ने एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की है।
इसी प्रकार डोभा के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ सीएचओ शिवानी सिसोदिया भी अपने कार्य स्थल बीएमओ को निरीक्षण के दौरान नहीं मिली,बीएमओ ने जब सीएचओ शिवानी सिसोदिया को फोन लगाया तो वह समय से पूर्व ही अपने उप स्वास्थ्य केन्द्र को बंद कर अपने घर के लिए निकल चुकी थी। पोहरी बीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मजेदार बात यह भी है कि, स्वास्थ्य विभाग में उपस्थिति के बावजूद काम नहीं करने पर वेतन काटा जाता है लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में सिर्फ उपस्थिति अनिवार्य है काम करो या गप्प लड़ाओ कोई फर्क नहीं पड़ता, यदि फर्क पड़ता तो जिला शिक्षा अधिकारी नर्स के साथ गप्प लड़ाने वाली महिला शिक्षक का भी वेतन काटते।