SHIVPURI NEWS - वैश्य सार्थक के सिर पर जूता, भाजपा के पूर्व मंत्री की मौजूदगी में तालिबान शासन, कैलाश कुशवाह

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में वैश्य समाज के व्यक्ति के सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाने का मामला अब तूल पकडता जा रहा है। वैश्य सार्थक के सिर पर जूता रखवाकर माफी मांगवाने का कृत्य किसी सामान्य व्यक्ति के लिए मौत की सजा के बराबर है।

यह कृत्य भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा सहित बैराड़ के भाजपा के पदाधिकारियों के समक्ष करवाया गया है। यह कृत्य तालिबानी शासन जैसा है यह कहना है कि पोहरी विधानसभा के कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने। वैश्य सार्थक के इस जूता काण्ड में आज विधायक कैलाश कुशवाह ने आज शिवपुरी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था।

कैलाश कुशवाह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सब पूर्व भाजपा मंत्री सुरेश राठखेडा के इशारे पर हुआ था। वह वहां मौजूद थे पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। बैराड में मनीष गुप्ता के पुत्र सार्थक गुप्ता और जिला बदर अपराधिक व्यक्ति कुलदीप रावत के बीच एक मामूली विवाद हुआ। इस विवाद को निवटाने के लिए भाजपा के नेताओं के प्रेशर में एक पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में फैसला सुनाया गया कि सार्थक को तभी माफ़ किया जाएगा, जब वह कुलदीप और छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफ़ी माँगेगा।

इस पंचायत के निर्णय अनुसार बैराड कस्बे के बीच सड़क पर मेडिकल स्टोर के संचालक वैश्य सार्थक गुप्ता के सिर पर इन आपराधिक व्यक्ति कुलदीप रावत के जूते सिर पर रखवाए गए थे। इसकी विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।
 
विधायक ने भाजपा शासन से सवाल किया है कि युवक ने समाज, सम्मान और संविधान को किनारे रखकर-जूता सिर पर रखा और भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में माफ़ी माँगी। क्या यही है भाजपा का 'न्याय मॉडल'? क्या थाने अब भाजपा पंचायतों से संचालित होंगे? क्या आपकी पार्टी अब संविधान से ऊपर हो गई है? पुलिस मूकदर्शक बनी रही, थाने की गरिमा तार-तार होती रही और भाजपा नेता "न्याय का नाटक" देखते रहे। यह घटना न केवल व्यक्ति विशेष का अपमान है, बल्कि पूरे वैश्य समाज और कानून के राज को चुनौती देने वाली तालिबानी मानसिकता का प्रतीक है।

यह हुआ था विवाद

माह पूर्व टोरिया तिराहे पर सार्थक के भाई और दोस्त घूमने गए थे वहां कुलदीप रावत पुत्र सुल्तान रावत आया और गाली-गलौज करते हुए सार्थक के भाई के साथ मारपीट कर दी इसी बीच सार्थक खुद वहां पहुंच गया और सार्थक पुत्र मनीष गुप्ता व कुलदीप रावत के बीच हाथापाई हो गई थी। इस घटना के बाद दबंग कुलदीप रावत ने सार्थक को पीटने की धमकी दी। उसके बाद दोनों के बीच विवाद चलता रहा उसके बाद इस मामले में पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा की एंट्री हुई। उन्होंने दोनों पक्षों में राजीनामा कराने के नाम पर यह घटना कारित हुई।

बताया जा रहा है कि इस मामले में बात तय हुई कि सार्थक बीच चौराहे पर सिर पर आरोपी पक्ष का जूता रखकर माफी मांगेगा। उसके बाद पूर्व मंत्री सामने एक दुकान में बैठे रहे। बताया जा रहा है कि उसके बाद आरोपी परिवार ने वहां लोगों को कॉल लगा लगा कर बुलाया। बताया जा रहा है इस दौरान वहां भाजपा के नेता मंडल अध्यक्ष धीरज व्यास, कमलेश तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य विजय यादव, मंडल महामंत्री और पीड़ित के चाचा पवन गुप्ता, पार्षद पूरन राठौड़ सहित 2 सैकड़ा लोग मौजूद थे।