SHIVPURI NEWS - अग्निवीर भर्ती रैली: मैदान में कीचड़ और गड्ढे, बारिश बढ़ा सकती है मुश्किलें

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट होना है। ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और सागर जिले के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने 30 जून से 10 जुलाई तक लिखित ऑनलाइन परीक्षा दी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी एक से 14 अगस्त तक शिवपुरी के फिजिकल मैदान में होने वाली शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इस फिजिकल टेस्ट में लगभग 10 हजार युवाओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है,लेकिन शिवपुरी में हो रही लगातार बारिश में युवाओं को इस फिजिकल टेस्ट पास करना एक बड़ी चुनौती है वही प्रशासन के सामने भी इस परीक्षा को बिना किसी रूकावट और बाधा के संपन्न कराना भी बड़ी चुनौती है।

युवाओ की इस शारीरिक प्रवीणता परीक्षा का आयोजन शहर के फिजिकल कॉलेज के ग्राउंड पर होना है। सालो से बंद पडे इस फिजिकल कॉलेज के इस मैदान का मेटिनेंस नहीं हुआ है ऊपर से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्राउंड दलदल में कन्वर्ट हो चुका है। करीब 150 मीटर के हिस्से में कीचड़, गड्ढे हो चुके हैं। मैदान में भी पानी भरा हुआ है। अब परीक्षा शुरू होने में महज पांच दिन शेष हैं, ऐसे में प्रशासन को इसके पहले यह मैदान तैयार करना होगा। हालांकि इस बीच यदि बारिश हो गई तो काम समय पर निपटाना और भी कठिन हो जाएगा।

इस भर्ती रैली में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिलों से लगभग दस हजार युवा शामिल होंगे। अब सेना के अधिकारियों के साथ ही प्रशासन के लिए अगले पांच दिन में मैदान को पूरी तरह दौड़ के लिए तैयार करने की चुनौती है। आगे और बारिश हुई तो मैदान खराब होने का खतरा भी है। जिससे प्रतिभागियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भर्ती रैली के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। भर्ती स्थल पर सेना के जवान तो तैनात रहेंगे ही, साथ ही बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 300 जवानों को लगाया जाएगा। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे सेना की तरफ से भर्ती अधिकारी स्वर्ण सिंह फिजिकल मैदान पर पहुंचे। कुछ देर बाद अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला भी यहां पहुंचे और व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। भारतीय सेना की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है। हालांकि अभी प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं। ईमेल के जरिये लिखित परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। इन्हें ही प्रवेश पत्र जारी होंगे। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। एक-दो दिन में अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। कोशिश है कि तीन जुलाई से परीक्षा शुरू हो, लेकिन तिथि एक-दो दिन आगे भी बढ़ सकती है।

जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं फिजिकल कॉलेज मैदान के टॉयलेट
फिजिकल कॉलेज दो साल से बंद जैसी हालत में है। यहां पर जो खेल शिक्षक बनने के लिए कोर्स चलते थे, वह शिक्षा विभाग ने बंद कर दिए है और यह कॉलेज खेल विभाग को सौंपा गया था, लेकिन खेल विभाग ने इसे लेने से इंकार कर दिया। मामला अधर में लटका होने से यहां पर वर्तमान की स्थिति में प्राचार्य से लेकर सफाई कर्मचारी मिलाकर 6 लोगों का स्टाफ है।

इन लोगों पर ही कॉलेज को सही रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन यहां पर साफ-सफाई से लेकर मरम्मत के लिए कोई बजट सालों से नहीं आया। इस कारण से यहां पर परिसर व हॉस्टल में बने टॉयलेट काफी जीर्ण-शीर्ण हालत में है। कॉलेज के पीछे बने टॉयलेट की तो सालों से सफाई तक नहीं हुई। कॉलेज के अंदर बारिश के चलते बड़ी-बड़ी घास व खरपतवार लगी हुई है, जिनमें कई जहरीले सर्प व अन्य जीव जंतु हैं।

यह बोले युवा
अभी तो फिजिकल कॉलेज का मैदान काफी जर्जर हालत में है। कई जगह मैदान में पानी भरा होने से कीचड़ व दलदल मची हुई है। नालियों के ढक्कन टूटे हुए है और उनमें से नुकीले सरिए निकल रहे हैं। अगर सेना में भर्ती होना है तो हमें तो इस हालत में भी दौड़ना पड़ेगा। हालांकि रात के समय भर्ती प्रक्रिया में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह बोले जिमेदार
जब से फिजिकल कॉलेज को खेल विभाग में सौंपने का काम हुआ है, तब से सभी कोर्स बंद हो गए है। मरमत व अन्य किसी काम के लिए कोई बजट नहीं आता, स्टॉफ भी नहीं है। पर सेना की भर्ती के लिए जिला प्रशासन से तैयारी होनी है। तीन दिन में मैदान को सही कर देंगे, हम लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं।
वीरेन्द्र वर्मा, प्राचार्य, फिजिकल कॉलेज, शिवपुरी।

सफाई का काम शुरू
भर्ती शुरू होने में महज चार दिन शेष बचे है। ऐसे में शनिवार दोपहर में नगर पालिका का अमला मैदान पर पहुंचा और अभी केवल साफ-सफाई का काम शुरू हुआ है। बारिश के इस मौसम में इन चार दिन के अंदर मैदान को दौड़ने लायक बनाना, नालियों के ढक्कन बदलने से लेकर कई काम है जो कि प्रशासन को करना है। अगर यह समय रहते मैदान सही नहीं हुआ तो युवाओं को यहां पर फिजिकल टेस्ट देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हमने आज मैदान का निरीक्षण किया था। सेना के अधिकारियों के हिसाब से नगर पालिका एवं अन्य विभागों के सहयोग से मैदान को तैयार कराया जा रहा है। सुरक्षा के लिए सेना के जवानों के साथ ही पुलिस के करीब 300 जवानों को तैनात किया जाएगा।
दिनेश चंद्र शुक्ला, अपर कलेक्टर।

एक से 14 अगस्त के बीच होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर।