SHIVPURI NEWS - नरवर में आवारा कुत्तों का आतंक,मासूम की आंख की भौंह तक उखाड़ दी

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले की नरवर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 से 14 महादेव रोड पर एक लावारिस कुत्ते ने एक 5 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि कुत्ते ने बच्चे को उसकी आंखों के ऊपर, चेहरे पर काट लिया। जिससे वह रोने लगा, बच्चे की चीख-पुकार सुन परिजन दौड़कर आये और बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया। बच्चे को तत्काल नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण डाक्टर ने उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार दिव्यांश कुशवाहा पुत्र दशरथ कुशवाहा उम्र 5 साल अपने घर पर खेल रहा था तभी एक लावारिस कुत्ता घर के अंदर घुस गया और दिव्यांश को अपना शिकार बना लिया कुत्ते ने दिव्यांग को इतना तेज काटा,कि दिव्यांश के चेहरे पर चार दांत लग गए और खून निकल आया जब दिव्यांश जोर—जोर से रोने लगा तब उसके घर वाले आए तभी लावारिस कुत्ता से दिव्यांश को छुड़ाया और नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जहां डॉक्टरों ने पट्टी एवं इंजेक्शन लगाकर शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।