शिवपुरी। शिवपुरी के कर्मचारी नेता और सिंधियानिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र पिपलौदा पर चंदे में धंधे के आरोप लगे है। राजेश्वरी रोड पर स्थित आप्टिकल्स के संचालक संजय गौतम ने एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस संजय गौतम का कहना है कि कर्मचार नेता शिक्षक राजेन्द्र पिपलौदा धार्मिक चंदे में धंधा करते है।
संजय गौतम ने एक पोस्ट भी की है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि में संजय गौतम आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं की मैंने बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा ग्रुप बनाया था लेकिन राजेन्द्र पिपलौदा द्वारा इस ग्रुप को खत्म कर नया ग्रुप तैयार किया गया है, जिसका मूल कारण उनकी संगठन के नाम पर चंदा वसूली का धंधा मुख्य कारण है जबकि यह ग्रुप जब बनाया गया था तब इसकी पहली शर्त थी कि संगठन में किसी सदस्य से बिल्कुल भी चंदा नहीं लिया जाएगा, पर राजेंद्र पिपलोदा द्वारा बीते दिनों बागेश्वर धाम यात्रा हेतु सदस्यों से 8-8 सौ रुपये दर्शन करने ले जाने हेतु लिए गए और आगे भी कुछ लोगों से पता चला कि संगठन की आड़ में गुप्त चंदा बसूली चालू की गई थी है मेरा और उसके विवाद का मूल कारण यही है ।
इस व्यक्ति द्वारा पिछले 15 वर्षों से ब्राह्मण समाज में तरह-तरह की चंदा वसूली की गई थी जिसके कारण समाज को अलग-अलग धडो में पहुंचा कर समाज का सर्वनाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसके कारण समाज के अन्य वरिष्ठ लोगों द्वारा इसका बहिष्कार किया गया। आज इसकी यह स्थित है कि इसको समाज में बिल्कुल भी नहीं बुलाया जाता हैं। इतना ही नहीं इस व्यक्ति द्वारा जब किसी सदस्य के यहां हनुमान चालीसा का कार्यक्रम किया जाता था तो उन पर जबरदस्ती नाश्ता और भोजन का दबाव बनाया जाता था, वहीं हनुमान चालीसा के राम दरबार में भक्तों द्वारा जो दान का पैसा आता था उसका भी आज तक कोई अता पता नहीं है।
मैं संजय गौतम मेरे द्वारा बनाए गए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा संगठन का दुरुपयोग इन लोगों द्वारा नहीं करने दूंगा मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। यदि इन लोगों ने अपनी मनमानी की तो मैं इन लोगों से हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हूं। कृपया सभी लोग इस चंदा गिरोह के सरगना से सावधान रहें।