शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में चार मौत होने की खबर मिल रही है। यह सभी दुर्घटना जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई। नरवर नगर मे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई,वही पिछोर में पनरिया नाथ मंदिर के पास एक बाइक सवार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। करैरा में एक बुजुर्ग की हत्या का कारण भैंस बन गई। खेत में भैंस घुसने के विवाद में आपसी झगडे में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में एक 7 साल की बच्ची की पानी के गड्ढे में जल समाधि बन गई।
मगरौनी चौकी क्षेत्र में करंट से युवक की मौत
शिवपुरी जिले की मगरौनी चौकी सीमा मे स्थित मगरौनी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 मे निवास करने वाले एक 25 साल के युवक की मौत करंट लगने के कारण हो गई। बताया जा रहा है कि युवक खेत पर मोटर चालू करने गया था और मोटर चालू करते समय उसे तेज करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मगरौनी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 में निवास करने वाले
कालूराम कुशवाह उम्र 25 साल पिता नंदकिशोर कुशवाह आज सुबह अपने खेत पर गया था। उसने पानी की मोटर चालू करने के लिए जैसे ही मोटर बटन दबाया उसे तेज करंट लग गया ओर वह अचेत होकर जमीन पर गिर पडा।
बताया जा रहा है उसे देखने के लिए उसके ताऊ गए और कालूराम कुशवाह को हाथ लगाया तो कालूराम के ताऊ को तेज करंट का झटका लगा वह भी वही गिर गए। जब आसपास के लोगों ने इस हादसे को देखा वह पहुंचे और सबसे पहले करंट के तार निकाले और इन दोनो को नरवर के स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए जहां कालूराम कुशवाह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और वही कालूराम के ताऊ का इलाज का चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
भैंस घुसने के विवाद में एक हत्या
करैरा। धान के खेत में भैंस घुसने का विरोध किया तो 70 साल के बुजुर्ग के सिर में फावड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन शव लेकर करैरा थाने पहुंच गए। हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग कर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने पांच सगे भाईयों सहित एक भाई के बेटे के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम टोरियाखुर्द निवासी नत्थू पाल उम्र 70 साल की धान के खेत में भैंस घुसने पर हत्या कर दी है। फरियादी रतिराम पुत्र नत्थू पाल ने पुलिस को बताया कि 19 जुलाई की सुबह 8 बजे मेरे धान के पौधे के खेत में सुघर सिंह व कृष्णपाल की भैंस चली गईं। मैंने और पिता नत्थू पाल ने विरोध किया। यहीं से विवाद होगया।
पिता के सिर फावड़ा मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने थाने सूचना दी। दोपहर 2 बजे तक केस दर्ज नहीं किया तो परिजन लाश लेकर थाने आ गए और घेराव कर दिया। पुलिस ने पुलिस ने टोरिया खुर्द निवासी सुघर सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल, श्रीपत पुत्र दुर्जन, तखतसिंह पुत्र दुर्जन, उधम पुत्र दुर्जन और गोविंदी पाल पुत्र दुर्जन पाल तथा कृष्णा पाल पुत्र सुघर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
शौच करने गई बच्ची को गड्ढे में डूबने से मौत
शिवपुरी सात साल की मासूम शौच करने घर से निकली। सड़क के लिए खोदे गड्ढे में गिरने से मासूम की डूबकर मौत हो गई है। घटना सिरसौद थाने के जामखो गांव की है। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अवनी उम्र 7 साल पुत्री फेरन धाकड़ की शनिवार की दोपहर गड्ढे में डूबकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची शौच करने दोपहर 3:30 बजे निकली थी। सड़क के लिए बहुत पहले खोदे गए 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। डूबने से बच्ची की मौत हो गई है।
पनरिया नाथ मंदिर के पास बाइक सवार की मौत
सिरसौद खोड़ चौकी क्षेत्र के खोड़-बीरा रोड पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मऊकूड़च्छा निवासी एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा पनरिया नाथ मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित नई नर्सरी के पास हुआ। जानकारी के अनुसार लल्लूराम आदिवासी लगभग शाम 4:30 बजे अपनी बाइक से मंदिर की तरफ जा रहा था तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पत्थर से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि युवक के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर खोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार की सुबह पिछोर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।