शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार बारिश के कारण मानसून काल के 31 दिन में ही है सामान्य बारिश के औसत कोटे का 90 पानी बरस चुका है। अब शिवपुरी जिले को अपनी सामान्य बारिश के औसत कोटे की 10 प्रतिशत ही बारिश की आवश्यकता है। वही विकासखंड स्तर पर बारिश के सामान्य कोटे की बात करे तो दो विकासखंडों में सामान्य कोटे के आंकड़े को बारिश पार कर चुकी है।
शिवपुरी जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी,नाले तालाब के कंठ पूरे भर चुके है वही खेतों से पानी नही निकलने के कारण 50 प्रतिशत से अधिक बोनी नहीं हो पाई है। वही लगातार बारिश के कारण अब लैंडस्लाइड में होने लगा है। नरवर की पटी घाटी पर 2 दिन पूर्व लैंडस्लाइड हुआ था जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया था। वही झांसी-कोटा फोरलेन मार्ग पर सिंध नदी के पुल के समीप अमोला की घाटी पर भी पहाड़ अब बहकर सड़क पर आ रहे है। घरो के ढहने की खबर भी मिलने लगी। जिले में बारिश से 2 मंजिला मकान भरभराकर गिर गया,इस घटना में जहां समान तो चकनाचुर हो गया वही एक व्यक्ति के घायल होने के भी समाचार मिले है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले में जून माह में प्री-मानसून की मामूली बारिश होती आ रही थी। लेकिन इस साल प्री-मानसून में ही मानसून की बारिश चालू हो गई। 19 19 जुलाई जुलाई तक 735.12 मिमी बारिश हो गई है। जिले की सामान्य औसत 816.3 मिमी निर्धारित है, जिसके मुकाबले 90.06% बारिश दर्ज हो चुकी है। बीते साल अभी तक 323.95 मिमी बारिश हुई थी। बीते साल से इस बार 411.17 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बात तहसीलों की करें तो नरवर और करैरा तहसील में सामान्य कोटा पूरा हो गया है। अन्य तहसीलों में भी सामान्य औसत कोटा जल्द पूरा होता नजर आ रहा है। शनिवार की सुबह बीते चौबीस घंटे में जिले में 38.91 मिमी बारिश हुई है। जिले की बैराड़ तहसील में 112 मिमी, नरवर 77, पोहरी 60, शिवपुरी 38.20, करैरा 28, पिछोर 11, खनियाधाना 9, कोलारस 8, बदरवास 7 71 मिमी बारिश हुई है।
मड़ीखेड़ा बांध : दोपहर में 4 गेट बंद, दो गेट से 25 क्यूमेक्स पानी छोड़ा
मड़ीखेड़ा बांध के शनिवार की दोपहर 12 बजे तक 6 गेट खुले रहे। 12 नदी में बहाव कम होने और बांध के जलस्तर को देखते हुए बजे से 4 गेट बंद कर दिए और 2 गेट से 25 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। वहीं बांध से बिजली उत्पादन के लिए 135 क्यूमेक्स पानी अलग से छोड़ा जा रहा है।
दो मंजिल मकान भरभराकर गिरा, एक घायल, सामान खराब
लुकवासा। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा मे आने वाले लुकवासा अंतर्गत ग्राम अनंतपुर में शनिवार दोपहर एक दो मंजिल कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। घटना के दौरान मकान में तीन लोग मौजूद थे, जिनमें से एक घायल हुआ है, जबकि दो सुरक्षित बच गए। घटना में पूरा सामान मलबे में दब गया है, जिससे परिवार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
ग्रामीण रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि उनका गांव में कई साल पुराना मकान है। पिछले कुछ दिन से तेज बारिश हो रही है और मकान खस्ता हालत में था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे जब मकान के अंदर उनका बेटा रितिक उम्र 17 साल, छोटा बेटा अनुराग उम्र 14 साल व पत्नी सविता उम्र 42 साल घर के अंदर मौजूद थे, तभी अचानक से मकान गिरने की आवाज आई तो सभी को मकान से बाहर निकाला।
उसी दौरान उसका भाई राजू विश्वकर्मा भी मदद के लिए पहुंचा, लेकिन तभी दीवार का एक हिस्सा गिरा और राजू के पैर में चोट आई है। घटना में पूरा मकान नष्ट हो गया और मलबे के अंदर उसका घरेलू सामान जैसे टीवी, कूलर, कपड़े, चार माह का राशन व अन्य सामान खराब हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।