SHIVPURI NEWS - में युवा संगम कार्यक्रम, युवाओं को मिलेंगे रोजगार,स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास विभाग के निर्देशानुसार, और कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में, युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "युवा संगम" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, शिवपुरी जिले में आगामी 24 जुलाई को सुबह 11 बजे से शासकीय आईटीआई, झांसी रोड, शिवपुरी में जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य और समन्वय
यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य आकांक्षी युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराकर लाभान्वित करना है।

पात्रता और भाग लेने वाली कंपनियां
इस कार्यक्रम में वे बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं जिनकी योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक या आईटीआई है, और जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है।

कार्यक्रम में प्रदेश और अन्य राज्यों की कई निजी क्षेत्र की कंपनियाँ शामिल होंगी, जिनमें प्रमुख हैं:
  • टीम प्लस एचआर सर्विसेज प्रा. लि. (फरीदाबाद, हरियाणा)
  • एनसी सप्लाई प्रा. लि. (गुरुग्राम, हरियाणा)
  • अरविन्द लिमिटेड (अहमदाबाद, गुजरात)
  • रक्सा सिक्योरिटी सर्विसेज लि. (गुरुग्राम, हरियाणा)
  • गोल्डन फार्मर आर्गेनिक प्रा. लि. (सागर)
  • शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड (भोपाल, म.प्र.)
  • वाई एसएचआर सलूशन (एमआरएफ टायर्स), उदयपुर
  • स्किल्स विज़न आर्गेनाइजेशन (पीथमपुर, धार)
  • चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस (अहमदाबाद)

ईगल सिक्योरिटी सर्विस (शिवपुरी)
और भी अनेक कंपनियाँ उपस्थित रहेंगी। ये कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराएंगी।

स्वरोजगार, कौशल विकास और योजनाएं
युवा संगम में संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग स्वरोजगार अथवा हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। साथ ही, जिन विभागों में स्वरोजगार एवं हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित होती हैं, उनके पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जाएगा।

युवाओं को कौशल विकास के लिए संचालित राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना और प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

आवेदन कैसे करें?
इच्छुक आवेदक रोजगार एवं स्वरोजगार का लाभ लेने के लिए गूगल लिंक https://forms.gle/dzQhsXXJXAUtQLpx5 पर आवेदन कर सकते हैं।

यह कार्यक्रम शिवपुरी के युवाओं के लिए करियर के विभिन्न रास्ते तलाशने का एक बेहतरीन अवसर है। क्या आप इस कार्यक्रम में भाग लेने की योजना बना रहे हैं?