SHIVPURI NEWS - अग्निवीर भर्ती रैली, सबसे अधिक युवा भिंड के शिवपुरी के सबसे पीछे, पढ़िए डाटा भरी खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा देने वाले 32 हजार 708 में से 12 हजार 28 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गए हैं। अब इन अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिये प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। शिवपुरी में शारीरिक परीक्षा होगी। इसके लिए अभ्यर्थी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। अभी शारीरिक परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं है, लेकिन सेना के अधिकारियों का प्रवास है- तीन अगस्त से शारीरिक परीक्षा प्रारंभ हो जाए। इसके लिए जरूरी है, सभी अभ्यर्थियों को पूर्व से प्रवेश पत्र जारी हो जाएं। अभी प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं। शारीरिक परीक्षा की तिथि निर्धारित होते ही इन्हें प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे।

सबसे पहले अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। इसके बाद अग्निवीर  (ऑफिस असिस्टेंट), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (नर्सिंग), अग्निवीर (ट्रेडमैन) की शारीरिक परीक्षा होगी। शिवपुरी में ग्वालियर,भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, श्योपुर, सागर, टीकमगढ़ के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। यह अभ्यर्थी ग्वालियर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आते हैं। कुछ अभ्यर्थी दूसरे एआरओ के भी हो सकते हैं। यह तय होना अभी बाकी है।

सबसे ज्यादा युवा भिंड, मुरैना व ग्वालियर के
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सबसे ज्यादा अभ्यर्थी भिंड, मुरैना और ग्वालियर के रहने वाले हैं। हालांकि यहां के ही अभ्यर्थियों ने सबसे ज्यादा आवेदन किए थे। इन तीन जिलों की शारीरिक परीक्षा के लिए एक दिन निर्धारित रहेगा। दूसरे स्थलों के अभ्यर्थी कम संख्या में है, इसलिए एक दिन में दो से तीन जिलों के अभ्यर्थियों की एक साथ शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी,इससे यह सिद्ध होता है कि शिवपुरी का युवा सेना में नौकरी नहीं करना चाहता है शिवपुरी जिले के मूल निवासी युवाओं की संख्या कम है।

किस कैटेगरी के कितने अभ्यर्थी, कितने उत्तीर्ण
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) में 21423 अभ्यर्थी थे उनमें से 8136 पास हुए हैं,अग्निवीर (तकनीकी) में 2227 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी इसमें से 1817 पास हुए है। इसी प्रकार
अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट) 1148 ने परीक्षा दी थी इसमें से 538 पास हुए है। वही अग्निवीर (ट्रेडमैन) आठवीं पास पात्रता वाले 534 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी उसमे से 384 पास आउट हुए है।  अग्निवीर (ट्रेडमैन) 10वीं क्लास पास वाले पात्रता में 7367 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी उसमें से 1163 परीक्षार्थी पास हुए है।

इनका कहना है।
इस बार 12 हजार 28 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। अगस्त के प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित होगी। शिवपुरी में इसके लिए तैयारियां जारी हैं। जल्द ही तिथि निर्धारित हो जाएगी। इसके बाद ही ई-मेल के जरिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
कर्नल पंकज कुमार, अयरेक्टर, सेना भर्ती कार्यालय