पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हई में बारिश के पानी को लेकर हुए विवाद में एक दंपती के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि घर में बारिश का पानी घुस रहा था, जिसे रोकने का उन्होंने विरोध किया तो गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ित को मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। पीड़ित पक्ष ने अब पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को शिकायत सौंपकर न्याय की मांग की है।
बारिश का पानी घर में भरने को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित रामजीलाल लोधी और उनकी पत्नी प्रेमलता लोधी ने बताया कि यह घटना तीन जुलाई की शाम करीब 5 बजे की है। उस समय उनके घर में बारिश का पानी भर गया था, जिसे लेकर उन्होंने भरत लोधी और संजीव लोधी से विरोध जताया। इसी बात को लेकर आरोपी गाली-गलौज पर उतर आए और देखते ही देखते भरत लोधी, संजीव लोधी, बादाम लोधी और चंदा लोधी पत्नी संजीव ने लाठी, फरसा, लोहे की छड़ लेकर घर में घुसकर दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पति-पत्नी के हाथ पैर फ्रैक्चर बेरहमी से पीटा
पीड़ित रामजीलाल ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें खाट पर रखकर जबरन अपने घर ले जाकर भी पीटा और मरणासन्न स्थिति में छोड़कर चले गए। हमले में रामजीलाल के हाथ-पैर टूट गए, सिर व कान में गंभीर चोटें आईं। वहीं उनकी पत्नी प्रेमलता को भी हाथ-पैर में फैक्चर और कई गंभीर चोटें आईं हैं।
भौंती थाना प्रभारी पर मनमर्जी से एफआईआर दर्ज करने के आरोप
रामजीलाल ने बताया कि उनका बेटा लवलेश उन्हें लेकर थाना भौंती पहुंचा, जहां पुलिस ने उनकी शिकायत के अनुसार आरोपियों के नाम नहीं लिखे और मनमर्जी से एफआईआर दर्ज की और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आरोपियों को पकड़ने और पीड़ित पक्ष को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें व उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस डर से वे अब तक अपने घर नहीं लौट सके हैं। पीड़ित दंपति ने एसपी से सुरक्षा की गुहार और आरोपियों पर उचित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।