SHIVPURI NEWS - गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी में किया गया निशुल्क साइकिल वितरण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पोहरी नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत पोहरी, श्रीमती कृष्णलता संजीव शर्मा उपाध्यक्ष, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  अवधेश सिंह तोमर पार्षद प्रतिनिधि पप्पन खान, रिंकू देशमुख एवं अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में छात्र छात्राओं को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप गुरु पूर्णिमा के अवसर पर निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ ने बताया कि आज पात्र 17 बालक एवं 02 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल प्रदाय की गई है। इस अवसर अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में छात्रों को नियमित स्कूल आने की अपील करते बेहतर भविष्य के निर्माण में शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्हें गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं भी दी।

उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त स्टाफ की कड़ी मेहनत से गत वर्ष की तुलना में बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा रहा , इसके लिए भी अतिथियों ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। बच्चों में खुशी का माहौल नजर आया। प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ ने पालकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील करते हुए आज के कार्यक्रम में उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया