शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा की लुकवासा ग्राम पंचायत के रहने वाले अजय रघुवंशी ने अपने गांव का नाम अब इंटरनेशनल स्तर पर पहचान बना दिला दी है। किक्रेटर दिव्यांग अजय रघुवंशी दुबई में होने बाली इंटरनेशनल दिव्यांग प्रीमियर लीग में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक बार फिर से उनकी बेस प्राइस मुंबई में आयोजित होने वाले क्रिकेट फेयर के दौरान तय होगी। जिसमें उनका बेस प्राइस ₹5 लाख निर्धारित किया गया है।
एक हाथ से दिव्यांग होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर ही उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीख कर वह मध्य प्रदेश टीम में चयनित हुए। और इसके बाद नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुए जहां उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई लेकिन सिलेक्टर्स ने उनकी प्रतिभा को पहचान कर फिर से मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का अवसर प्रदान किया है।
क्रिकेटर अजय रघुवंशी ने बताया कि एक हाथ से दिव्यांगता को कभी उसने अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।जब वह गांव में थे तो क्रिकेट देखने गांव के मैदान जाते थे।यही क्रिकेट का अभ्यास शुरू किया। इसके बाद दिव्यांग टीम भारत में खेलने का अवसर मिला। उसने दोहरा शतक जड़कर अपनी एक अलग पहचान बनायी। इसके बाद उसका चयन मप्र टीम में हो गया।
उन्होंने बताया कि उदयपुर नागपुर और कानपुर में मध्य प्रदेश टीम की ओर से खेल कर उन्होंने प्रदेश क्रिकेट जगत में पहचान बनाई और दिव्यांग क्रिकेटर होने के नाते लगातार वह सीख रहे हैं पिछले आठ मैच की संख्या में उन्होंने 121 रन बनाए थे और 21 विकेट लिए थे इनमें एक ओवर में तीन विकेट भी शामिल है उनकी बोलिंग क्षमता 128 प्रति किलोमीटर रफ्तार से जाती है कुल मिलाकर 20 तारीख को उनके बेस प्राइज बेस 5 लाख से बोली शुरू होगी और भारतीय टीम की ओर से वह प्रदर्शन करेंगे।
6 महीने पहले पहली बार लगी बेस प्राइस 5 लाख रुपए
क्रिकेटर अजय रघुवंशी ने बताया कि पहली बार किसी क्रिकेटर की बेस प्राइस के रूप में उनका चयन 2024 में हुआ। मप्र की दिव्यांग क्रिकेटर टीम में शिवपुरी से यह इकलौते खिलाड़ी है,
जिनका चयन दुबई क्रिकेट के लिए हुआ है। इनकी बोली मुंबई में लगाई जाएगी। चूंकि बेस प्राइज 5 लाख है इसलिए इससे अधिक बोली पर ही खिलाड़ी अजय रघुवंशी चयनित होंगे। कुल मिलाकर छोटे से गांव लुकवासा के खिलाड़ी ने अपनी बड़ी पहचान क्रिकेट में बना ली है।
पहली बार दिव्यांग क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है
शिवपुरी से कई प्रतिभाएं खेल जगत में आगे बढ़ रही है। इनमें महिला शिवपुरी किक्रेट खिलाड़ी भी शामिल है। पहली बार दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में किसी खिलाडी ने शिवपुरी से अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। अब निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी इंटरनेशनल पहचान बना सकेंगे। -
डॉ केके खरे, खेल परिसर, शिवपुरी