SHIVPURI NEWS - कॉलेज की सड़क को लेकर AVBP ने लगाया सड़क पर जाम,गिरते हुए जाते है कॉलेज

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास मे बदरवास नगर से 4 किमी दूर स्थित शासकीय महाविद्यालय का रास्ता खराब होने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदरवास के कार्यकर्ताओं ने बदरवास नगर के मुख्य मार्ग को रोककर चक्काजाम कर दिया व नारेबाजी करते हुए घंटों तक धरना प्रदर्शन किया नगर अध्यक्ष ईशु अग्रवाल व नगर मंत्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि शासकीय महाविद्यालय बदरवास तक के मार्ग में सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ है।

महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों समेत प्राध्यापक आदि सब परेशान है, वहीं एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी ने कहा कि जब तक विद्यार्थियों की सुविधा के लिए महाविद्यालय पहुंच मार्ग नहीं बनता तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा चक्का जाम प्रदर्शन में परिषद के कोलारस भाग संयोजक शिवम शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोड़ पर जूता-चप्पल ले जाते हुए पेपर देने जाते छात्र-छात्राऐं

कॉलेज में पढने वाले स्टूडेंटो को रोड़ से लगभग 1 किमी की एक काली मिट्टी वाले कच्चे रास्ते से  कॉलेज के समस्त 413 स्टूडेंटों को यहां से निकलकर कॉलेज पहुंचना होता हैं। इस 1 किमी के कच्चे रास्ते से छात्रो को मानसून काल में अपने हाथों में जूते-चप्पल लेकर जाना पडता है वहीं उस कच्चे रास्ते में हो रही कीचड़ में कई स्टूडेंट को फिसलन से गिरते हुए कॉलेज तक पहुंचते हैं जिसके कारण उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।

जब से कॉलेज का निर्माण हुआ हैं तब से ही इस रास्ते की यही स्थिति है

इस कॉलेज का निर्माण हुआ है तब से यह रास्ता ऐसा ही पड़ा हुआ हैं,इन दिनों रोड़ की यह हालत हो रही हैं गड्ढों में पानी भरा हुआ हैं,कभी कभी तो इस रास्ते में बहुत से छात्र-छात्राएं गिर भी जाते हैं,जिसके कारण उनके कपड़े तक खराब हो जाते हैं तो ऐसे ही गंदे कपड़े पहनकर ही उसे कॉलेज तक जाना पड़ता हैं। वहीं कुछ बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से भी आते हैं,वहीं काफी दूर दूर से आते हैं,लेकिन कोई भी यह रास्ते की छोटी सी समस्या का समाधान नहीं कर सका।

स्टूडेंट्स को कॉलेज आने के लिए नहीं हैं कोई साधन उपलब्ध

वहीं बता दें कि रोज के आने जाने का यह रास्ता जिसमें न तो रास्ते सही हैं और ना ही रोड़ से यहां किसी साधन की व्यवस्था हैं चाहे स्टूडेंट लेट हो जाये,लेकिन उन्हें यहां से पैदल ही जाना पडता हैं क्योंकि यहां पर आने-जाने के लिए कोई भी साधन उपलब्ध नहीं हैं।