SHIVPURI NEWS - महेश की बाइफ काजल ससुराल से फरार,6 माह की प्रेग्नेट है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी पत्नी मुझे बिना बताए कहीं चली गई हैं जिसकी शिकायत मैंने खोंड चौकी पर की,लेकिन आज 1 महीने होने वाला हैं पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया हैं,लेकिन अभी तक मेरी पत्नी की खोज नहीं की। इसके अलावा मेरी पत्नी 6 महीने की प्रेग्नेंट भी हैं,मैंने पत्नी को हर जगह तलाशा,अपनी ससुराल,रिश्तेदार आदि जगह,लेकिन उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चला।

जानकारी के अनुसार महेश लोधी पुत्र रघुवीर लोधी निवासी ग्राम गणेश खेड़ा पुलिस चौकी खोड़ तहसील शिवपुरी ने बताया कि 12 जून 2025 को करीब 3 बजे में सिरसौद रिश्तेदारी में खाना खाने के लिए गया हुआ था तब मेरी पत्नी काजल लोधी घर पर अकेली थी,जिसके बाद मैं खाना खाकर सीधे अपने घर पहुंचा,लेकिन घर पर मुझे मेरी पत्नी काजल नहीं मिली।

जिसकी तलाश मैंने हर जगह की,लेकिन वह कहीं नहीं मिली जिसके बाद मैंने 15 जून 2025 पुलिस चौकी खोड़ में शिकायत दर्ज करवाई,आज 1 महीना होने को हैं मेरी पत्नी काजल का कहीं कुछ पता नहीं चल सका हैं वहीं मैं खोड़ चौकी पर जाता हूं तो पुलिस वाले कहते हैं हम ढूंढ तो रहे हैं अब नहीं मिल रही तो हम क्या करें।

वहीं महेश लोधी ने बताया कि मेरी शादी को अभी 1 साल ही हुई हैं और मेरी पत्नी 6 महीने से प्रेग्नेंट हैं,मुझे उसकी चिंता हैं पता नहीं कहाँ किस हालत में होगी,पुलिस सही से जांच भी नहीं कर रही हैं।