शिवपुरी। शिवपुरी जिले के आसमान को काले बादलों ने अपना परमानेंट एड्रेस बना लिया है लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की औसत बारिश का 45 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। अभी सावन माह आने में 8 दिन शेष है,लगातार पानी बरसने से जहां जन जीवन प्रभावित होने लगा है,वही खेतो मे पानी नही सूखने के कारण 50 प्रतिशत किसान अपनी बोबनी नहीं कर पा रहा है।
पिछले 5 वर्षो में इस साल जून के माह से बारिश शुरू हो चुकी थी। इस कारण बारिश का कोटा अपनी औसत बारिश से 45 से भी अधिक पार हो चुका है। सरकारी आंकड़ों में 1 जून से आज 3 जुलाई तक 368.89 दर्ज हो चुकी है वही पिछले साल 1 जून से 3 जुलाई 2024 तक मात्र 127.49 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
बुधवार को बीते रोज की तरह अलसुबह से तेज बारिश का दौर शहर में देखने को मिला। बुधवार की रात 9 बजे के बाद लगभग 45 मिनट तेज बारिश हुई थी,वही आज गुरुवार को लोगों की गुड मॉर्निंग भी बरसते मानसून ने की थी। इस बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। शहर के साथ अंचल में भी कुछ जगह तेज तो कुछ जगह रिम बारिश की सूचना है। शहर की पॉश कॉलोनी दर्पण कॉलोनी, होटल कमला हेरिटेज रोड, बाबू क्वार्टर रोड, कमलागंज, थीम राड, मनियर, कृष्णपुरा, इंदिरा कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, राधा रमण मंदिर के पास, टीवी टावर रोड, केजरीधाम, कृष्णा नगर, हनुमान कॉलोनी आदि ५० से अधिक कंपनियों में रास्तों पर पानी जमा है। कुछ निचली बस्ती जैसे संजय कॉलोनी, धाऊ गड्डा आदि जगह तो लोगों के घरों में पानी घुस गया। बड़ी बात यह है कि बारिश से एसपी कार्यालय परिसर में भी करीब दो इंच पानी भर गया है। इससे कर्मचारियों को आने-जाने में काफी परेशानी आ रही है और वह पत्थर रखकर आने-जाने का रास्ता बनाए बैठे है।
नरवर में सबसे अधिक,शिवपुरी में सबसे कम
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 368.89 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 127.49 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 264.50 मि.मी., बैराड़ में 274 मि.मी., पोहरी में 402 मि.मी., नरवर में 533 मि.मी., करैरा में 433 मि.मी., पिछोर में 311 मि.मी., कोलारस में 376 मि.मी., बदरवास में 433 मि.मी. तथा खनियाधाना में 293 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।