SHIVPURI NEWS - प्राईवेट स्कूलो दवारा एक ही दुकान पर बिकवाई जा रही है पुस्तके, कमीशन का बडा खेल

Bhopal Samachar

पप्पू सिठेले बैराड। बैराड़ में प्राईवेट स्कूल संचालकों के द्वारा एक ही दुकान पर पुस्तक  विक्रय कराने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के द्वारा इस मामले की शिकायत पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को की गई है। बता दे कि बैराड़ में प्राइवेट स्कूल अनियमितताओं के साथ संचालित है,स्कूल ड्रेस भी इसी तरह एक दुकान चिन्हित कर विक्रय की जा रही है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष माखन सिंह धाकड़ ने एसडीएम को की शिकायत में बताया है कि बैराड़ नगर में प्राईवेट स्कूल संचालकों द्वारा एक ही दुकान पर एन.सी.ई.आर.टी. किताबें न चलाते हुए प्राईवेट कम्पनी स्टूडेंट एडवाईजर की किताबें विक्रय की जा रही है। कमीशन वेस पर स्कूल संचालक और कम्पनी एवं दुकानदार से मिलकर प्राइवेट स्कूल द्वारा गरीब पालकों को लूटा जा रहा है।

नगर में प्राइवेट स्कूल संचालक और कंपनी एवं एक ही दुकानदार की सांठगांठ से अन्य दुकानों पर पुस्तक नही मिल रही है। जबकि शासन के नियम अनुसार एन.सी.ई.आर.टी. किताबें म.प्र. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के नियम अनुसार एन.सी.ई.आर.टी. कितावे म.प्र. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की कितावे चलाने का प्रावधान और मान्यता भी है जो कि पालक किसी भी दुकान से खरीद सकते है।

लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा कमीशन के बेस पर नगर की एक ही दुकान पर बेची जा रही हैं, जबकि इस प्रकार की एन.सी.ई.आर.टी. किताबें शासन द्वारा किताबों की निर्धारित रेट 200 से 500 तक के बीच है जबकि प्राईवेट कम्पनी की किताबें 1000 से 1500 रुपए तक की किताबें पालकों बेची जा रहीं है,जिस पर प्राईवेट स्कूल संचालक अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर रहे है। जो कि गैर कानूनी है। जबकि किताबें अंदर से एक जैसी है। बस बाहर से प्राईवेट कम्पनी का नाम लिखा हुआ है। जिलाध्यक्ष धाकड़ ने बैराड़ नगर में हो रहे इस तरह के गोरखधंधे को रोक कर कमीशनखोरों पर सक्त कार्यवाही करने एवं प्राईवेट कम्पनी कि किताबों को हटवाकर एन.सी.ई.आर.टी. कि किताबें लागू करवाने की मांग की है।