SHIVPURI NEWS - व्यापारी की चूक और 3 लाख का चूना, पलक झपकते गायब हुआ 3 लाख रुपए से भरा बैग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में पोहरी रोड के रामखेडी तिराहे पर स्थित एक गल्ले का व्यापार करने वाले एक दुकानदार का 3 लाख रुपए से भरा बैग बाइक पर सवार बदमाश लेकर भाग गए। इस मामले में सिरसौद थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाश गल्ला दुकान के बाहर रखा 3 लाख कैश से भरा बैग उठाकर भाग गए। पोहरी रोड पर रामखेड़ी तिराहे पर दुकानदार बैग को फर्शी पत्थर पर रखकर ताला खोल रहा था। सिरसौद थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मनियर शिवपुरी निवासी नरेश राठौर उम्र 40 साल पुत्र पप्पू राम राठौर सोमवार की सुबह 8ः30 बजे अपने भतीजे बृजेश राठौर के संग रामखेड़ी तिराहा स्थित गल्ला दुकान पर पहुंचा। 3 लाख रु कैश से भरा बैग बगल में  रखकर दुकान का ताला खोलने लगे। तभी एक बदमाश ने बैग उठाया और सड़क पर बाइक से खड़े अपने दो साथियों सहित सिह निवास की ओर भाग गए। मामले की सूचना सिरसौद थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया का कहना है कि संदिग्ध बदमाशों को चिन्हित किया है। जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।

गल्ला दुकान के बगल में ही संतोष रावत की दुकान है। संतोष ने बताया कि बाइक से तीन युक्क आए। एक युवक दुकान पर आया और पानी की बोतल खरीदी। उसी युवक ने फिर से पैसे देकर बोतल मांगी। मैं बोतल उठाने अंदर गया और जैसे ही वापस लौटा तो युक्क बैग उठाकर भागता दिखा। कुछ समझ समझ पाते उससे पहले ही दो साथियों के साथ सिंह निवास की तरफ भाग गया।

बदमाश की कॉलर छूटीए धक्का देकर बैग लेकर भागा

नरेश राठौर का कहना है कि भतीजा दूसरी दुकान का लॉक खोल रहा था। मैं बगल वाली दुकान का लॉक खो रहा था। अचानक बदमाश ने बैग उठाया मैंने तुरंत दौड़कर कॉलर पड़की, लेकिन छूट गई और बदमाश ने मुझमें धक्का दे दिया। बदमाश बैग लेकर अपने साथियों सहित बाइक से भाग गया।