शिवपुरी। शिवपुरी के सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र में शनिवार को वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 275 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण बीलोनी गांव के बीट ठाठी के रूम नंबर आरएफ 481, 482 और पीएफ 913 में किया गया था। यहां बल्लू सिकरवार, पंजाब सिंह गुर्जर, प्रांण सिंह गुर्जर और शिशुपाल सिंह चौहान ने वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। उन्होंने वहां भूमि पर बागड़, पत्थर की दीवार और जेसीबी से खाई बनाकर कब्जा किया था।
9 जेसीबी मशीनों से बनाई गई दीवारों को तोड़ा गया
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमणकारियों को हटाकर 9 जेसीबी मशीनों की मदद से बनाई गई दीवारों को तोड़ दिया। कार्रवाई में बल्लू सिकरवार से 140 बीघा,पंजाब सिंह और प्राण सिंह गुर्जर से 80 बीघा और शिशुपाल सिंह चौहान से 55 बीघा भूमि को खाली कराया गया। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव और उपवन मंडलाधिकारी ए. प्रभंजन रेड्डी के निर्देशन में, रेंजर माधव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में राजस्व विभाग, पुलिस, ग्राम वन समिति के सदस्य और सुरक्षा श्रमिकों की संयुक्त टीम शामिल रही।
वन विभाग ने खाली कराई गई जमीन पर गड्ढे खोदकर उसमें खैर, बबूल और प्रोसोपिस जैसी प्रजातियों के बीज बोना शुरू कर दिया है। विभाग का कहना है कि इस जमीन पर आगे चलकर बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव ने लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से वन भूमि खाली करें और वन संरक्षण में सहयोग दें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।