शिवपुरी। शिवपुरी जिले पर पिछले कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित मामले का आज पटाक्षेप हो गया है। देहात थाना पुलिस ने कपिल जूस के संचालक कपिल मिनौचा पर प्राण घातक हमला करने वाले लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। देहात थाना पुलिस के टीआई रत्नेश यादव ने दावा किया है कि कपिल के चचेरे भाई ने कपिल की हत्या करने की सुपारी 25 लाख रूपए दी थी। इसके लिए 50 हजार एडंवास भी दिए थे,इस मामले में पुलिस ने कपिल के चचेरे भाई सहित सुपारी किलर सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जैसा कि विदित है कि 17 जुलाई की देर शाम रात 9 बजे कपिल मिनौचा अपने स्कूटर से अपने घर जा रहा था उसी समय वीर सवारकर कॉलानी में स्थित पंतजालि वाली गली में 2 हमलावरो ने कपिल पर जान से मारने के उद्देश्य से चाकूओ से प्राण घातक हमला कर दिया था। कपिल की गर्दन और पीठ में चाकू मारे गए,लेकिन घटना के समय पब्लिक उपस्थित होने के कारण हमलावर मौके से भाग गए। घायल कपिल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वही देहात थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियो पर बीएनएस की धारा अपराध क्रमांक 272/25 धारा 109(1).3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
देहात थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की ओर सबसे पहले कैमरो की खंगालना शुरू किया तो फुटैज में आए संदेहियो की पहचान शुरू की तो 2 संदेहियों की पहचान अरवाज खाँन व आशिक के रूप में की जिस पर पुलिस ने आशिफ को घेराबंदी कर पकड़ा जो पटना में प्रयुक्त मोटर साबईवाल से बही फरार होने की फिराव में था। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म सवीकार किया।
यह कहानी निकली इस हमले के पीछे
पुलिस की गिरफ्त में आए संदेही अरवाज खॉन व आशिक खॉन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कपिल मिनोचा के चचेरे भाई गणेश मिनोचा ने कपिल की हत्या करने के लिए 25 लाख की सुपाडी दी थी,इस काम के लिए 50 हजार रूपए एंडवास भी दिए थे। इस कारण कपिल पर जानलेवा हमला किया गया था।
पुलिस को यह बताया गणेश मिनौचा ने
पुलिस ने अपने प्रेस नोट में बताया कि गणेश ओर कपिल आपस मे कजन बद्रर्स है ओर कपिल जूर सेटंर दुकान मे दोनो का बराबर का हिस्सा है। कपिल वर्षो से गणेश के साथ हिसाब किताब में बेइमान कर रहा था और उसने बेइमानी के पैसो से
बताया कि गणेश मिनोवा ने कपिल मिनोचा को जान से मारने के लिये कहा था, जिस पर आशिक ने अरवाज खाँन, दानिश और हुन्ना के साथ मिलकर दिनांक 17.07.25 की रात को कपिल मिनोचा पर जान लेवा हमला किया था। पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही कर आरोपीगणों को पकड़ा गया तो उसने माधुरा में प्रोपटी खरीदी, शिवपुरी में अब्दुल कलाम कॉलोनी में भी प्रोपटी खरीदी कस्टम मेट के पास दो तीन दुकाने खरीदी एवं कोलारस में भी जो ताई के नाम प्रोपर्टी थी उसे भी गुमराह करके कपिल ने अपने नाम करा ली थी,इसलिए गणेश गुस्सा में था ओर वह कपिल को जान से मारना चाहता था।
ऐसे हुई हमलावरो ओर गणेश की दोस्ती
गणेश अक्सर जैन दूध डेयरी के पास चाय की दुकान पर सिगरेट पीने जाता था वहीं पर गणेश ने आज से तीन महीने पहले आशिफ को देखा था उसे पता चला कि आशिफ उसका यह काम करा सकता है, तो गणेश ने आशिफ से दोस्ती की और उसे कपिल मिनोचा को जान से खत्म करने के संबंध में बताया तो आशिफ ने कहा कि मैं तेरा यह काम करा सकता हूं फिर आशिफ ने गणेश को अपने दोस्त अरवाज खांन से मिलवाया अरवाज ने कहा कि मेरे पास लडके है यह काम हो जाऐगा।
महाराणा प्रताप वाले टेंट हाउस पर 25 लाख की डील
पुलिस ने दावा किया है कि गणेश,आशिक,अरवाज,चुन्ना और यानिश अक्सर अरबाज के महाराणा प्रताप वाले टेन्ट हाउस के गोदाम पर बैठकर मिटिंग करते थे और इस काम को अजांम देने की योजना बनाते में आशिक और अरवाज ने 25 लाख रूपये में कपिल मिनोचा को जान से खत्म करने के लिये गणेश से डील करी जिसके ऐवज में दे दो महीने पहले करीब गणेश में 50000 रूपये एडवांस के रूप में आशिक और अरवाज को दिये शेष राशि काम होने के बाद देना तय हुआ था।
आरोपीगणो को सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज और अन्य तकनिकी साक्ष्य एवं मुखधिरों की मदद से पहचान कर पकड़े गये है। अरोपी अरबाज खान एवं कुन्ना उर्फ अजीत शाह पर पूर्व में भी आपराधित प्रयती के होकर अपराध पंजीबद्ध है।