MP STATE LEVEL टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर अभय प्रशाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रथम रैंकिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिवपुरी एनसी अकादमी के होनहार खिलाड़ियों ने भी इसमें सहभागिता की। इसमें खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से जीत अपने नाम की।

आई टीटी एफ लेवल 1 टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत रमन मध्य प्रदेश रैंकिंग प्राप्त, आर्यन अवस्थी सीनियर वर्ग काव्यांश राठौर, ध्रुव अरोरा, शिवम धाकड़ एवं आर्थमन सिंगल जूनियर वर्ग का इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा शिवपुरी के हेमंत रमन ने शिवपुरी का नाम पुनः मध्य प्रदेश में रोशन किया। उन्होंने अपने वर्ग के प्रथम राउंड एवं द्वितीय राउंड जीतकर थर्ड राउंड में प्रवेश किया। जिसमें उनका मुकाबला मध्य प्रदेश के टेबल टेनिस मध्य प्रदेश पूर्व विजेता प्रशांत अहीर से हुआ। एक शानदार संघर्षपूर्ण मुकाबले में हेमंत रमन ने जीत दर्ज कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

जिसमें मध्य प्रदेश के 4 रैंक प्राप्त खिलाड़ी कार्तिकेय कौशिक से उनका मुकाबला हुआ। जिसमें हेमंत रमन ने 3-1 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में इंदौर के ही 5 वी रैंक प्राप्त रोहन जोशी से कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में रमन पराजित हुए और मध्य प्रदेश के मुख्य आठ खिलाड़ी में हेमंत रमन ने शामिल होकर शिवपुरी को गौरवान्वित किया सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ के ओम सोनी, जयेश आचार्य, गौरव पटेल एवं अन्य पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।