SHIVPURI NEWS - इतिहास बनाने पर सम्मान, ब्राह्मण समाज लाया SSC चयनित प्रतिभाओं को एक मंच पर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ब्राह्मण बालक और बालिकाओं ने इस बार एसएससी के घोषित परिणामो में इतिहास रचने का काम किया है। शिवपुरी जिले के 17 बच्चों ने इस एग्जाम को क्रैक किया है। सवर्ण समाज के बच्चो के पैरो में आरक्षण की मजबूत बेडिया है,लेकिन इस बार के SSC के घोषित परिणामो में शिवपुरी के ब्राह्मण समाज के बच्चों ने अपना सुपर से भी ऊपर का योगदान देकर दिल्ली के विभिन्न मंत्रालयों में अपना स्थान पक्का किया है।

इस इतिहास वीरो को शिवपुरी के सर्व ब्राह्मण समाज की शिवपुरी की इकाई ने एक मंच पर उनका सम्मान करने के लिए लाया गया है। शिवपुरी सर्व ब्राह्मण समाज के शिवपुरी के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा पूर्व सरपंच पोहरी के अगुवाई में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जब यह 17 बच्चे एक ही मंच पर खडे थे तो यह मंच सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी के सम्मानीय लोगो के साथ एक भव्यता का रूप धारण कर लिया था।

इस अवसर पर शिवपुरी के  सिद्ध स्थल मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत श्री रिंकू महाराज के मुख्य आतिथ्य तथा संरक्षक राजू दुबे खजूरी, डॉ सुखदेव गौतम, शोभा पुरोहित, शशि शर्मा मार्ग दर्शक विशेष रामस्वरूप गायक, ललित दीक्षित, जुगल किशोर मिश्र;पूर्व मंडी अध्यक्ष मगरौनी, समाधियां ;सम्राटद्ध के विशेष आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत होटल मातोश्री में भगवान परशुराम के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की साथ की गई।  

एसएससी परीक्षा में चयनित सर्व श्री कुमारी महक शर्मा, जुली शर्मा, मोहित शर्मा सार्थक लिटोरिया, विशाखा दीक्षित, मन पारिख, सौरभ दुबे ,आयुषी पाठक, नेहा गौतम, गौरव गौतम, यश कवीश्वर जतिन भार्गव, नितिन भार्गव, सुरभि भार्गव तृप्ति शर्मा एवं अन्य चयनित प्रतिभागियों का सम्मान पुष्प माला एवं दुपट्टे उड़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया साथ में उनके माता पिता तथा अभिभावकों का अभिनंदन पुष्पमाला और भगवान परशुराम की पट्टिका बांधकर किया गया स्वागत उद्बोधन में  भरत शर्मा ने आरक्षण और आरक्षित वर्ग को शासन स्तर से प्रतियोगी परीक्षाओं में दी जा रही अंधाधुंध सुविधाओं के बीच सवर्ण वर्ग इन बच्चों द्वारा इतिहास लिखना दिवा स्वप्न को साकार करना निरूपित कर चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई प्रेषित की

इसी क्रम में उपाध्यक्ष गोपाल त्रिवेदी संरक्षक डॉ सुखदेव गौतम, ने अपने उद्बोधनों में चयनित प्रतिभागियों का चयन माता पिता की तपस्या का प्रतिफल बताया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिंकू महाराज ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में बच्चों की कमरतोड़ मेहनत को सफलता का आधार बता कर माता पिता सद कर्मों का ईश्वर प्रदत्त उपहार बताया, मुक्त कंठ से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सदा उत्कृष्ट रहने अव्वल रहने का आशीष प्रदान किया कार्यक्रम के संत में  आभार व्यक्त सर्व ब्राह्मण समाज महामंत्री अनिल उत्साही द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष द्वारिका पाराशर,अध्यक्ष पुष्पेंद्र भार्गव, हरिहर शर्मा, पवन भार्गव,शीतल शर्मा, सूरज अवस्थी, रोहतास नायक, महेंद्र नायक, रामशंकर शर्मा, समाज महामंत्री गोपाल गौड़, मार्गदर्शक रामप्रकाश टोरिया, उमाशंकर शर्मा, हरिओम गौतम, डॉ अजीत करसेना,समाज सचिव अशोक पालीवाल नगर अध्यक्ष पंडित किशोर जैमिनी,समाज सचिव मनोज मंत्री सहित मनोज जैमिनी, अशोक गौड़, दिनेश भारद्वाज सैकड़ों सम्मानित ब्राह्मण समाज की विभूतियां की उपस्थित थी।