SHIVPURI NEWS - भारतीय किसान संघ ने 23 साल पूर्व मिले पट्टो को कराया अमल में, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम खटका के ग्रामीणों को आबादपुर में शासन की ओर से दिनांक 28 अगस्त 2002 में पट्टे स्वीकृत कर भूमि प्रदान की गई थी। परन्तु वर्तमान राजस्व अभिलेख में उनका नाम न आने व शासकीय आने से इन्द्राज दुरुस्ती/अमल हेतु आवेदन देने के बाद भी करीब 23 साल से ग्रामीणों की भूमि अमल न होने से बह काफी परेशान थे।

ग्रामीणों ने परेशान होकर इस समस्या को भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ को बताया जिस पर भारतीय किसान संघ शिवपुरी के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के समक्ष यह विषय रखा। मामले में कलेक्टर ने एसडीएम पोहरी को निर्देशित किया जिस पर से बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह ने अमल की प्रक्रिया पूर्ण की और शुक्रवार को एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने बैराड़ पहुंचकर 38 किसानों को ऋण पुस्तिका वितरित की है।

इस दौरान बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह व भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़, उपाध्यक्ष योगेश बर्मा, मुन्ना कोठारी, दामोदर बर्मा, शिशुपाल यादव आदि सहित अन्य भारतीय किसान संघ के नेता मौजूद थे।