SHIVPURI NEWS - पिछोर में चटके शासकीय स्कूल के ताले,बच्चों की किताबें-फर्नीचर सहित LED तक गायब

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जराय के शासकीय माध्यमिक विधालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम दिया। वहीं आपको बता दें कि चोरों ने विद्यालय में रखी हुई LED टीवी जिसकी कीमत लगभग 108000 बताई जा रही है वह भी गायब कर दी। स्कूल का फर्नीचर और स्कूल में रखी हुई किताबें सीलिंग फैन चोर चोरी कर ले गए, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पिछोर थाने में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार पिछोर के ग्राम जराय थाना पिछोर के शासकीय माध्यमिक विधालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि 3 जुलाई 2025 को हम शाला बंद करके अपने-अपने घर चले गए थे जब सुबह 4 जुलाई को प्रात: 10 बजे विधालय आकर देखा तो आफिस का ताला टूटा हुआ ,गेट खुले एवं आफिस में रखा हुआ समस्त पूर्ण सामान स्कूल से चोरी हो गया। विधालय के लिए विगत वर्ष 2023 में बच्चों को ओनलाइन अध्यापन कराने हेतु 2 स्मार्ट बोर्ड एक टीवी पैनल प्राप्त हुआ था जिनकी कीमत 214310 रुपये हैं उनमें से एक पैनल जो कि ऑफिस में लगा हुआ था उसका क्रमांक 311 पीएम जीएडीसी हैं जिसकी कीमत 1.07165 हैं जो कि चोरी चला गया हैं।

आफिस से चोरी 10 कुर्सियां सहित आदि सामान

वहीं ऑफिस में लगे हुए 2 एलईडी बल्ब जिनकी कीमत 240 रुपये के लगभग थी ऑफिस में लगा हुआ सीलिंग फेन मोदी कंपनी जिसकी कीमत 1300 रुपये हैं तथा ऑफिस में रखी अलमारी में लोहे से बच्चों को वितरण के लिए आई गणवेश में से जो कटी फटी थी उनमें से लगभग 20 से 25 चोरी हो गई हैं। फाइबर की 10 कुर्सी कीमत 3000 रुपये एवं किताबों के दो बंडल चले गये हैं।