पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुलारा में बरसात चालू होते ही सांपों के विलो में पानी भर जाने से जहरीले सांप बिलों से निकलकर घरों की ओर भागने लगे जिसका नतीजा है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे के समय अलग-अलग घर में काम कर रही दो महिलाओं को जहरीले सर्प ने काट लिया, एक महिला की ग्वालियर इलाज के दौरान मृत्यु हो गई वही दूसरी महिला की दूल्हा देव बाबा के आशीर्वाद से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार पोहरी के ग्राम दुलारा में दो अलग अलग घर मे काम कर रही दो महिलाओ को जहरीले स सर्प ने काटने से बुधिया धाकड पत्नी उम्र 50 वर्ष निवासी दुल्हारा को एवं दूसरी महिला राजकुमारी पत्नी दामोदर धाकड़ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दुल्हारा को दूल्हादेव बाबा के मंदिर पर झाड फूक के लिए ले जाया गया जहां पर राजकुमारी धाकड पत्नी दामोदर को झाड फूक से आराम मिल गया।
ग्वालियर ले जाने की सलाह से गई महिला की जान:परिजन बोले
लेकिन दूसरी महिला बुधिया धाकड़ की हालत को गंभीर बताते हुए उसको ग्वालियर ले जाने की सलाह दी जिसपर परिजन तुरन्त उसको ग्वालियर अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान डाँक्टरों ने उसको मृत घोषित कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया वही गवालियर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया वहीं इस तरह की घटना होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल प्राप्त हो गया है क्योंकि बरसात मे जगह जगह पानी भरने जहरीले जीवो का खतरा मडरा रहा है।