शिवपुरी। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और मजबूती देने के लिए राज्य शासन ने 39 चिकित्सकों को शिवपुरी जिले में तैनात किया है। इनमें से 12 चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और उनके लिए पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि राज्य सरकार ने एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करने के बाद चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देना अनिवार्य किया है। इसी दिशा में 39 चिकित्सकों को जिले में तैनात किया गया है, जिनमें से 12 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के कारण जिले में चिकित्सकों और स्वास्थ्य स्टाफ की कमी हो गई थी। इन चिकित्सकों के पदस्थ होने से अब स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
इन डॉक्टर्स की तैनाती
डॉ. कृष्णा राठौर (बैराड)
डॉ. अनुराधा शर्मा (जिला चिकित्सालय)
डॉ. वैशाली पंसारी (पिछोर)
डॉ. हर्ष गुप्ता (सीएफसी नरवर)
डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव (बैराड)
डॉ. प्रदीप वर्मा ( आमोपठा)
डॉ. मेधा झा (नरवर)
डॉ. रगति शाक्य ( बैराड़)
डॉ. प्रीतम दास (जिला चिकित्सालय)
डॉ. केशव शेषा (बदरवास)
डॉ. अमन मोहम्मद ( बदरवास)
डॉ. तान्या बाधम ( खोड)