नरवर। शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा डैम की नरवर नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण बह सैकड़ों भैंसे बह गई,वहीं भैंसों की पानी में बहने की एक वीडियो भी सामने आई है,जिसमें भैंसों की संख्या इतनी है कि सभी भैंसे तिनके के समान नजर आ रही हैं। वहीं बता दें कि किसानों को 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार रामेश्वर गुर्जर निवासी नरवर ने बताया कि मेरी भैंसे आज सुबह मेरी 3 भैंसे चरने के लिए आई थी,लेकिन तेज बारिश और लगातार बारिश के कारण पानी का बहाव काफी तेज है,इसी कारण चरते समय भैंस पता नहीं कैसे पानी की तरफ चली गई और उसमें बह गई।
जानकारी मिल रही है कि टुकी,नानकपुर, पचपेडिया, अमर नदी, बड़खाई, दांगी बाबा के सामने से भैंसे चरने के लिए गई थी, और भैंसों की संख्या लगभग 100 से अधिक थी,वहीं अचानक भैंसे नरवर क्षेत्र मे सिंध नदी के तेज जल प्रवाह की चपेट में आ गई और बह गई। वहीं बता दें कि अभी भैंस मालिकों के नाम सामने नहीं आये हैं, और किसी की 2 भैंसे थी,तो किसी की 10 तो किसी की 15 भैंस थी। किसानों को लाखों का नुकसान हो गया हैं और कभी ग्रामीण अपनी अपनी भैंसों भी तलाश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रामेश्वर गुर्जर निवासी नरवर ने बताया कि मेरी भैंसे आज सुबह मेरी 3 भैंसे चरने के लिए आई थी,लेकिन तेज बारिश और लगातार बारिश के कारण पानी का बहाव काफी तेज है,इसी कारण चरते समय भैंस पता नहीं कैसे पानी की तरफ चली गई और उसमें बह गई।
जानकारी मिल रही है कि टुकी,नानकपुर, पचपेडिया, अमर नदी, बड़खाई, दांगी बाबा के सामने से भैंसे चरने के लिए गई थी, और भैंसों की संख्या लगभग 100 से अधिक थी,वहीं अचानक भैंसे नरवर क्षेत्र मे सिंध नदी के तेज जल प्रवाह की चपेट में आ गई और बह गई। वहीं बता दें कि अभी भैंस मालिकों के नाम सामने नहीं आये हैं, और किसी की 2 भैंसे थी,तो किसी की 10 तो किसी की 15 भैंस थी। किसानों को लाखों का नुकसान हो गया हैं और कभी ग्रामीण अपनी अपनी भैंसों भी तलाश कर रहे हैं।