शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है,इस कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। शिवपुरी जिले में लगातार भारी बारिश होने के कारण बीते रोज सिंध उफान पर आ गई और कोलारस विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई और सेना को बुलाना पड़ा,सेना ने 200 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया।
बारिश के आंकड़ों की बात की जाए तो शिवपुरी जिले की औसत बारिश का आकडा 816.3 मि.मी.है। शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 1027.26 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 404.64 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी,पिछले वर्ष से इस वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले वर्ष से आज दिनांक तक की वर्षा की तुलना करे तो 622.62 मिमी वर्षा अधिक हुई है,अर्थात 153.86% वर्षा हुई है। वही इस वर्ष सामान्य की तुलना में 125 वर्षा हो चुकी है।
नदी के तेज बहाव में बहे दो युवक
पोहरी अनुविभाग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। बैराड़ थाना क्षेत्र के धतूरा गांव में कल्ले जाटव रविवार को पार्वती नदी में बह गया। वह छर्च से लौट रहा था जब तेज बहाव की चपेट में आ गया। SDERF की टीम द्वारा खोजबीन के बावजूद गुरुवार तक कोई सुराग नहीं मिला।
दूसरी घटना में पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में मंगलवार को लक्ष्मीपुरा निवासी आदेश आदिवासी (32) पिपरघार नदी पार करते समय बह गया। गुरुवार को उसकी बाइक बरामद हुई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है।
तेज बहाव में ट्राला फंसा
इधर, शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर बिलौआ तिराहे के पुल पर बुधवार रात तेज बहाव के कारण एक ट्राला फंस गया, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रशासन और पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी है।
बारिश के आंकड़ों की बात की जाए तो शिवपुरी जिले की औसत बारिश का आकडा 816.3 मि.मी.है। शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 1027.26 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 404.64 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी,पिछले वर्ष से इस वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले वर्ष से आज दिनांक तक की वर्षा की तुलना करे तो 622.62 मिमी वर्षा अधिक हुई है,अर्थात 153.86% वर्षा हुई है। वही इस वर्ष सामान्य की तुलना में 125 वर्षा हो चुकी है।
नदी के तेज बहाव में बहे दो युवक
पोहरी अनुविभाग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। बैराड़ थाना क्षेत्र के धतूरा गांव में कल्ले जाटव रविवार को पार्वती नदी में बह गया। वह छर्च से लौट रहा था जब तेज बहाव की चपेट में आ गया। SDERF की टीम द्वारा खोजबीन के बावजूद गुरुवार तक कोई सुराग नहीं मिला।
दूसरी घटना में पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में मंगलवार को लक्ष्मीपुरा निवासी आदेश आदिवासी (32) पिपरघार नदी पार करते समय बह गया। गुरुवार को उसकी बाइक बरामद हुई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है।
तेज बहाव में ट्राला फंसा
इधर, शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर बिलौआ तिराहे के पुल पर बुधवार रात तेज बहाव के कारण एक ट्राला फंस गया, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रशासन और पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी है।