अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर BMO ने दिए स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बीएमओ पिछोर और तीन अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ न करने एवं कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में हुई डिलेवरियों का डाटा अपडेशन शून्य पाए जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास को, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर 100 दिवस से अधिक जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता राशि के भुगतान संबंधी शिकायतों को समय-सीमा में निराकरण न करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव कुमार साण्डे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी ब्लॉक लेखा प्रबंधक एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

संबंधित को तीन दिवस में अपना उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और समय सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने एवं संतोषजनक न होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जाएगा।