खनियांधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना के दो युवा निशानेबाजों, हर्ष उदय सिंह चौहान और आद्विका सिंह चौहान ने हाल ही में आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है।
हर्ष उदय सिंह चौहान ने इंदौर के बीएसएफ शूटिंग रेंज में हुई मध्य प्रदेश प्री-स्टेट एयर राइफल प्रतियोगिता में दसवां स्थान हासिल किया है। शिक्षक मधुकर चौहान के पुत्र हर्ष, शिवपुरी जिले की शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं। उनके कोच मो. याकूब सिद्दीकी और खनियाधाना के स्थानीय निवासियों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वहीं, खनियाधाना की 12 वर्षीय आद्विका सिंह चौहान ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में कमाल दिखाया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह चौहान की पौत्री और नगर परिषद उपाध्यक्ष राधा अंकित चौहान की पुत्री आद्विका ने अपने पहले ही प्रयास में ओपन प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रीठी रेंज, इंदौर में आयोजित प्री-स्टेट ओपन ट्रायल में, आद्विका ने 400 में से 330 का प्रभावशाली स्कोर हासिल किया, जिसमें उनके कार्ड स्कोर 78, 85, 81 और 86 रहे। उन्होंने सब यूथ महिला श्रेणी में 19वीं रैंक प्राप्त की, जो एक सराहनीय प्रदर्शन है।
पिछले एक साल से कोच अंकुश कुंडू की लांसर अकादमी, गुड़गांव में नियमित अभ्यास कर रही आद्विका की इस सफलता पर नगर के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दोनों ही युवाओं की यह उपलब्धि खनियाधाना के लिए गर्व का विषय है और यह दर्शाता है कि यहां के युवाओं में खेल के क्षेत्र में भी बड़ी ऊंचाइयों को छूने की क्षमता है।